हिरणपुर. अंचल क्षेत्र के धोपहाड़ी गांव में शनिवार को दखल दिहानी कार्य पूरा हुआ. मिली जानकारी के अनुसार सिविल कोर्ट के निर्देश पर मजिस्ट्रेट पाकुड़ सीआई देवकांत सिंह की मौजूदगी में शनिवार को जमीन की दखल-दिहानी का कार्य संपन्न कराया गया. सिविल कोर्ट में दायर केस संख्या 19/2004 में धोपहाड़ी गांव के बादल मंडल व मृत्युंजय मंडल के बीच टाइटल शूट को लेकर मामला दायर किया गया था. इस मामले में बीते वर्ष 2014 में बादल मंडल के पक्ष में फैसला सुनाया गया था. इसके बाद बादल मंडल ने पुनः सिविल कोर्ट में ही केस संख्या 03/2014 में दखल दिहानी को लेकर मामला दायर कर दिया. इसी मामले में पुनः बादल मंडल के पक्ष में फैसला आने पर शनिवार को मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में दखल दिलाया गया. इस दखल दिहानी कार्य का निरीक्षण हिरणपुर सीओ मनोज कुमार ने भी किया. गौरतलब हो कि बादल मंडल की मृत्यु के बाद उनके पुत्र विकास मंडल को कुल 15 प्लॉट में कुल 8 बीघा 14 कट्ठा 15 धुर जमीन पर दखल दिलाया गया. मौके पर थाना के एसआई अनिल सिंह सहित अन्य पुलिस बल मौजूद रहे.
BREAKING NEWS
मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में 15 प्लॉट पर दिलाया गया दखल
हिरणपुर अंचल क्षेत्र के धोपहाड़ी गांव में शनिवार को दखल दिहानी कार्य पूरा हुआ. कुल 15 प्लॉट में कुल 8 बीघा 14 कट्ठा 15 धुर जमीन पर दखल दिलाया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement