विष्णुगढ़.
नवादा स्थित कर्बला चौक के मजार में 29 व 30 अप्रैल को दाता गुलाम हैदर शाह का 90वां उर्स मनाया जायेगा. यह कार्यक्रम दो दिनों तक चलेगा. दो दिनों तक मजार में चादरपोशी की जायेगी. झारखंड के अलावा दूसरे राज्य से भी अकीदत मंद पहुंचते हैं, चादरपोशी करते हैं और मन्नतें मांगते हैं. मौके पर शानदार कब्वाली का मुकाबला होगा. उर्स कमेटी के संयोजक रफीक आलम ने बताया कि 29 अप्रैल को अख्तर आजाद व सनम वारसी के बीच कब्वाली का मुकाबला होगा. 30 अप्रैल को नागपुर से कव्वाल साकिब अली और कब्वाला यूपी के सनम वारसी के बीच मुकाबला होगा. उर्स कमेटी के अध्यक्ष मनोहर आलम ने बताया कि चादरपोशी करने के लिए कई गणमान्य लोग यहां पहुंचेंगे. उन्होंने बताया कि बेहतर कार्य करने वाले लोगों को कमेटी द्वारा सम्मानित किया जायेगा. तैयारी में अफजाल अंसारी, मकसूद आलम, इलफाज अंसारी, उर्स कमेटी के प्रवक्ता लतीफ सेठ, प्रभारी डॉ सैयद मुश्ताक अहमद, सरफराज अंसारी, अब्बास अंसारी, निजाम अंसारी, मासूम अंसारी आदि लगे हुए हैं.