12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शुगर ज्यादा, बेटी की शादी…. मुझसे न होगी चुनाव की ड्यूटी

शुगर ज्यादा, बेटी की शादी.... मुझसे न होगी चुनाव की ड्यूटी

ड्यूटी से नाम हटाने के लिए बना रहे बहाने, पांच डॉक्टर देंगे प्रमाणपत्र मुजफ्फरपुर. लोकसभा चुनाव में ड्यूटी से बचने के लिए एक हजार से ज्यादा अधिकारियों व कर्मचारियों ने आवेदन दिये हैं. किसी ने शादी के नाम पर तो किसी ने बीमार होने की वजह से ड्यूटी से मुक्त करने की गुहार लगाई है. स्वास्थ्य कारणों से चुनाव ड्यूटी से हटाने का आग्रह करनेवालों को मेडिकल बोर्ड के समक्ष प्रस्तुत होना पड़ेगा. इसी को देखते हुए सदर अस्पताल में पांच चिकित्सकों की टीम का गठन किया गया है. डॉक्टरों की टीम में लेडिज चिकित्सकों से लेकर नेत्र व हड्डी रोग तक के चिकित्सकों को शामिल किया गया है. इन डॉक्टरों के जांच के बाद दिये गये प्रमाण पत्र पर ही निर्भर करेगा कि कौन से अधिकारी हटेंगे और कौन से रहेंगे. लोकसभा चुनाव में ड्यूटी से बचने के लिए हजार से ज्यादा पदाधिकारियों व कर्मियों ने अबतक आवेदन दिया है. किसी ने शादी के नाम पर तो किसी ने बीमार होने की वजह से ड्यूटी से खुद को मुक्त कराने की गुहार लगाई है. हृदय रोग, शुगर, ब्लडप्रेशर समेत शारीरिक अक्षमता, गंभीर बीमारी, अधिक उम्र का हवाला भी कई लोगों ने दिया है.स्वास्थ्य कारणों से चुनाव ड्यूटी से हटाने का आग्रह करने वालों को मेडिकल बोर्ड के समक्ष पेश होना पड़ेगा. मेडिकल बोर्ड की टीम सुबह 10 से शाम पांच बजे तक असाध्य रोग, दिव्यांगता, गंभीर बीमारी से पीड़ित पदाधिकारियों एवं कर्मियों की जांच करेगी. बोर्ड की रिपोर्ट के आधार पर लिया जाएगा निर्णय बोर्ड की रिपोर्ट के आधार पर ही ऐसे लोगों को चुनावी ड्यूटी में रखने या मुक्त करने का निर्णय लिया जाएगा. जांच के लिए पांच मेडिकल बोर्ड का गठन किया गया है. बोर्ड शामिल अधिकारी व डॉक्टर मेडिकल बोर्ड में पांच चिकित्सकों को रखा गया हैं. इसमें महिला रोग विशेषज्ञ डॉ सुषमा आलोक, फिजिशियन डॉ विजय यादव, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ ज्ञानेंद्र शेखर, नेत्र रोग विशेषज डॉ एनडी साहू, सर्जन, डॉ एस के चौधरी शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें