जयनगर. व्हाट्सएप के प्रोफाइल पर रिश्तेदार का फोटो लगा कर साइबर ठगी कर लेने का मामला प्रकाश में आया है़ इस संबंध में तेतरौन निवासी मो मुश्ताक अंसारी ने थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है़ आवेदन में मुश्ताक अंसारी ने बताया कि शुक्रवार की रात करीब नौ बजे मेरे व्हाट्सएप नंबर पर कॉल आया़ व्हाट्सएप प्रोफाइल में अख्तर अंसारी (पिता जलील अंसारी, अंबाडीह) का फोटो लगा हुआ था़ बोला मुझे पैसे की सख्त जरूरत है, तो मैं फोटो देख कर समझा कि अख्तर ही बोल रहा है़ मैंने अपने मोबाइल नंबर के बने फोन पे से 12 हजार रुपये भेज दिया़ उसके बाद पुन: आठ हजार रुपये की मांग की. तब मैंने अपने भाई के साला मोहम्मद अख्तर अंसारी से पूछा, तो उन्होंने कहा कि मैंने कोई पैसा नहीं मांगा है. इस तरह से मुझसे 12 हजार रुपये की ठगी कर ली गयी.
व्हाट्सएप पर रिश्तेदार का फोटो लगा कर 12 हजार की ठगी
थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement