फोटो है…..
संवाददाता, पटना
कॉलेज ऑफ काॅमर्स आर्ट्स एंड साइंस पटना का मूल्यांकन कर नैक पियर टीम शनिवार शाम को रवाना हो गयी. दो दिवसीय दौरे के दौरान नैक की टीम ने महाविद्यालय के विभागों, पुस्तकालय, प्रयोगशालाओं, सामान्य शाखा, मुद्रा शाखा समेत महाविद्यालय की आधारभूत संरचना के साथ-साथ स्पोर्ट्स, एनएसएस, एनसीसी के कार्यकलापों की जानकारी ली. शनिवार को आयोजित एक्जिट मीटिंग में नैक पियर टीम के चेयरमैन प्रो देवानंद बाबू राव शिंदे, करिसेंट इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी के बीएस अब्दुर्रहमान, डॉ प्रभाकर कृष्णमूर्ति व देव समाज कॉलेज फॉर वूमेन फिरोजपुर की पूर्व प्रिंसिपल डॉ मधू पराशर ने निरीक्षण के बाद गोपनीय रिपोर्ट प्रधानाचार्य प्रो इंद्रजीत प्रसाद राय को सौंप दी. इस अवसर पर पूर्व प्रधानाचार्य और श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो तपन कुमार शांडिल्य, पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय की कुलसचिव प्रो शालिनी, डीएस डब्ल्यू प्रो एके नाग समेत बड़ी संख्या में शिक्षक और शिक्षकेतर कर्मचारी और विद्यार्थी उपस्थित रहे.