निरसा चौक पर हुई घटना, कार से दोनों जा रहे थे बंगाल
चितरंजन स्थित सीएलडब्ल्यूयू में अधिकारी थे राजेश तिवारी
निरसा (धनबाद).
निरसा थाना क्षेत्र अंतर्गत निरसा चौक एनएच 2 पर शनिवार को अपराह्न लगभग तीन बजे एक कार (डब्ल्यूबी 44 डी 2899 अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गयी. इस हादसे में कार पर बिहार के गोपालगंज निवासी राजेश तिवारी उर्फ मुन्ना (55) व उनकी पत्नी सरिता तिवारी (51) बुरी तरह जख्मी हो गये. लोगों ने तत्काल एनएचएआइ की एंबुलेंस से दोनों को एसएनएमएमसीएच धनबाद इलाज के लिए भिजवाया, जहां राजेश तिवारी की मौत हो गयी. मृतक राजेश तिवारी सिनेमा स्टार पंकज त्रिपाठी के बहनोई व सरिता तिवारी बहन बतायी जाती हैं. राजेश तिवारी पश्चिम बंगाल के चितरंजन स्थित सीएलडब्ल्यूयू में अधिकारी थे. हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पायी है. लोगों ने बताया कि दोनों कार से बंगाल जा रहे थे. इसी दौरान निरसा चौक पर घटना घटी.
कार की स्पीड इतनी तेज थी कि आगे के दोनों चक्के खुलकर फेंका गये :
लोगों ने बताया कि कार की रफ्तार काफी तेज थी. डिवाइडर से टकराने के बाद कार के आगे के दोनों चक्के खुल कर फेंका गये. कार डिवाइडर पर चढ़ गयी. कार राजेश तिवारी स्वयं चला रहे थे. घटना के बाद निरसा चौक पर लोगों की भीड़ जुट गयी. सूचना पाकर निरसा पुलिस मौके पर पहुंची. इसके बाद किसी तरह घायल दंपती को कार से निकाला गया और एंबुलेंस से निरसा सीएचसी भेजा. दोनों के सिर पर चोट लगी थी. दोनों की स्थिति गंभीर देख सीएचसी से एसएनएमएमसीएच धनबाद रेफर कर दिया. जहां राजेश तिवारी की मौत हो गयी. सरिता तिवारी की हालत गंभीर बनी हुई. इस संबंध में निरसा थानेदार मंजीत कुमार ने बताया कि कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराने से घटना घटी.