बेतिया : केंद्र सरकार द्वारा जिले के 122 पैक्सों को हाइटेक किया जायेगा. इसके तहत कैश-बुक, डे-बुक, लेजर व अन्य अभिलेखों को कम्प्युटराईजेशन किया जायेगा. इसको लेकर सहकारिता विभाग की ओर से पहल शुरु कर दी गई है. इसी कड़ी में शनिवार को जिला सहकारिता पदाधिकारी अजय कुमार भारती, सभी पैक्स अध्यक्ष, शाखा प्रबंधक व प्रखंड सहकारिता पदाधिकारियों के साथ बैठक कर कई निर्देश दिया. उन्होंने सभी अध्यक्षों को गेहूं अधिप्राप्ति शीघ्र शुरु करने का अनुरोध किया. साथ ही सभी बीसीओ को निर्देश दिया कि जिन पैक्सों के द्वारा धान अधिप्राप्ति का कार्य किया गया है, उनसे गेहूं अधिप्राप्ति का भी कार्य कराया जाय. डीसीओ ने लंबित सीएमआर की आपूर्ति यथाशीघ्र करने का आदेश सभी पैक्सों अध्यक्षों को दिया. कहा कि इसमें अब किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. सीएमआर आपूर्ति नहीं करने वाले पैक्सों के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी. वहीं बैठक में पैक्स अध्यक्षों ने डीसीओ को बताया कि ऑन-लाईन सदस्यता आवेदन किसानों द्वारा कम ही किया जाता है. वैसे में पैक्स निर्वाचन के लिए इच्छुक उम्मीदवारों के द्वारा बहुतायत आवेदन कराया जा रहा है.
हाइटेक होंगे जिले के 122 पैक्स, विभाग ने शुरू की पहल
बेतिया जिला के 122 पैक्स हाइटेक होंगे. विभाग ने पहल शुरू कर दी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement