15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रैक्टर की चपेट में आने से मजदूर की मौत

नीय थाना क्षेत्र के डंडवास गांव के समीप शुक्रवार की मध्य रात्रि भूसी लोड ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक मजदूर की दर्दनाक मौत हो गयी.

मोहनिया शहर. स्थानीय थाना क्षेत्र के डंडवास गांव के समीप शुक्रवार की मध्य रात्रि भूसी लोड ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक मजदूर की दर्दनाक मौत हो गयी. मृतक कर्महरि गांव निवासी रामचंद्र राम का पुत्र मन्नू राम बताया जाता हैं. घटना सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में कर रात में ही पोस्टमार्टम करा शव को परिजनों को सौंप दिया है. पुलिस को मृतक के भाई मालिक राम द्वारा दिये गये बयान में बताया गया है कि उपेंद्र यादव के ट्रैक्टर पर भूसी लोड करने के लिए मन्नू राम मरिचांव गांव गया था. जहां से भूसी लोड कर शुक्रवार की रात में ही वाराणसी जा रहा था. तभी अचानक डंडवास गांव के समीप अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर से मन्नू सड़क पर गिर गया, जिसके दौरान ट्रैक्टर का चक्का उसके सिर पर चढ़ गया और घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. इसकी सूचना साथ में रहे अन्य मजदूरों द्वारा दी गयी. सूचना पर पहुंच शव को कब्जे में कर मोहनिया अस्पताल ले आये, जहां से पुलिस द्वारा कागजी कार्रवाई कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. जबकि, इस दुर्घटना में ट्रैक्टर चालक कर्महरि निवासी उपेंद्र यादव के पुत्र विकास यादव पर लापरवाही से ट्रैक्टर चलाने से मन्नू की मौत का कारण बताया गया हैं. इस संबंध में थाने के एसआइ रवि कुमार ने बताया की ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गयी, जिसके शव को पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया गया है. मृतक के भाई द्वारा चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें