24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सतकपुर में खेत में लगी आग, गेहूं फसल जल कर राख

स्थानीय प्रखंड के जमसारी पंचायत के सतकपुर गांव में खेत में लगी गेहूं की तैयार फसल आग लगने से जलकर खाक हो गयी.

बिंद़ स्थानीय प्रखंड के जमसारी पंचायत के सतकपुर गांव में खेत में लगी गेहूं की तैयार फसल आग लगने से जलकर खाक हो गयी. अगलगी में करीब पांच एकड़ खेतों में लगी गेहूं फसल जलकर राख हो गयी. घटना में सतकपुर गांव निवासी किसान यदुनंदन प्रसाद 56 डिसमिल 16200 रुपये, किसान कैलाश प्रसाद 62 डिसमिल 18000 रूपये, किसान संजीत कुमार 78 डिसमिल 22500 रुपये, किसान बाल्मिकी राउत 93 डिसमिल 27000 रुपये, किसान रंजित कुमार 31 डिसमिल 9000 रुपये, किसान जयंती देवी 65 डिसमिल 18900 रुपये, किसान दिनेश राउत 31 डिसमिल 9000 रुपये, किसान संतोष कुमार 25 डिसमिल 7200 रुपये, किसान अजय प्रसाद 12 डिसमिल 3600 रुपये का नुकसान हो गया. इस घटना में डेढ़ लाख से अधिक का गेहूं का फसल जलकर राख हो गया. पीड़ित किसानों ने बताया कि शनिवार दोपहर अचानक खेतों में आग की लपटे देख सभी किसान व ग्रामीण खेत की ओर दौड़े और पहुंचकर आनन -फानन में बोरिंग, मोटर चालू कर आग बुझाने का प्रयास करने लगे. फिर दमकल को बुलाया गया. जबतक आग पर काबू पाया गया तबतक लाखों की फसल जल कर खाक हो गयी. ग्रामीण खेत में लगे बिजली के पोल से गिरी चिंगारी से आग लगने की अंदेशा जता रहे है. पीड़ित किसानों द्वारा आग लगाने की खबर बिंद थाने को दे दिया है. सीओ रामायण कुमार ने कहा कि क्षति का आकलन कर नियमानुसार मुआवजा दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें