24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोविंदपुर के तीन होटलों से भारी मात्रा में शराब बरामद, तीन गिरफ्तार

गोविंदपुर के तीन होटलों से भारी मात्रा में शराब बरामद, तीन गिरफ्तार

गोविंदपुर. एसएसपी के निर्देश पर गोविंदपुर पुलिस इंस्पेक्टर रविकांत प्रसाद के नेतृत्व में गठित टीम ने शुक्रवार को बागसुमा, खड़कबाद व रतनपुर में छापेमारी कर भारी मात्रा में शराब जब्त किया है. साथ ही मौके से तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. डीएसपी (मुख्यालय-1) शंकर कामती एवं इंस्पेक्टर रविकांत प्रसाद ने शनिवार को बताया कि बागसुमा स्थित मां दुर्गा होटल में छापेमारी कर मेकडॉवल्स, रॉयल चैलेंज, ब्लेंडरस प्राइड एवं गॉडफादर बियर व दुकानदार बापी कुमार की निशानदेही पर उसके गोदाम से भी शराब जब्त किया गया. जब्त शराब की कीमत करीब 19 हजार है. पुलिस टीम ने कुलडंगाल, देवली निवासी बापी कुमार को गिरफ्तार कर लिया. इस मामले में गोविंदपुर थाना कांड संख्या 104/ 2024 व भादवि की धारा 272 /273 एवं 47 ए उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस टीम ने सालासर पेट्रोल पंप के बगल में स्थित अजय होटल, खड़काबाद में छापामार कर रॉयल चैलेंज, किंगफिशर एवं इंपीरियल ब्लू शराब जब्त किया है. इसके बाद रतनपुर में बसंत मंडल की लिट्टी होटल के सामने खड़ी उसकी स्कूटी के सीट के नीचे से भी शराब जब्त किया गया. पुलिस ने स्कूटी को जब्त कर लिया है. यहां से जब्त शराब की कीमत करीब दस हजार है. पुलिस टीम ने घटनास्थल से अजय होटल के मालिक खड़काबाद निवासी अजय जायसवाल एवं कापासाड़ा निवासी बसंत मंडल को भी गिरफ्तार कर लिया. इस संबंध में पुलिस ने गोविंदपुर थाना कांड संख्या 105/ 2024 में भादवि की धारा 272/ 273 /34 तथा 47 ए उत्पाद अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है. छापामारी टीम में अनि दिनेश प्रसाद मेहता, जे अंसारी, गुरुदयाल सबर, रविरंजन पांडेय, मनोज कुमार, एएसआइ विजय श्रीवास्तव, लक्ष्मी नारायण महतो, दिलीप सिंह आदि शामिल थे. डीएसपी ने बताया कि उत्पाद एवं मद्यपान निषेध विभाग के गजट 648 वर्ष 2022 के सेक्शन 29 में स्पष्ट है कि लाइसेंसी शराब दुकानदार द्वारा क्रेता को विदेशी शराब अधिकतम 4.5 लीटर और देसी मसालेदार शराब 4.5 लीटर तक ही बेची जा सकती है, परंतु लाइसेंसी दुकानदारों द्वारा गजट के नियम का खुला उल्लंघन किया जा रहा है और नियम विरुद्ध शराब की आपूर्ति कर दी जा रही है. उन्होंने कहा कि लाइसेंसी शराब दुकानदारों के खिलाफ भी जांच के बाद कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने कहा कि पुलिस का यह अभियान लोकसभा चुनाव तक विशेष रूप से जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि शराब की अवैध बिक्री किसी भी हालत में होने नहीं दी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें