साहिबगंज. प्रतियोगिता बच्चों में निखार लाने का सबसे बेहतर माध्यम है. शनिवार को बच्चे प्रतियोगिता में शामिल होते हैं, तो आनेवाले दिनों में होनेवाली प्रतियोगिता में बहुत ही आसानी के साथ सफलता हासिल कर सकेंगे. ये बातें जिला शिक्षा पदाधिकारी कुमार हर्ष ने जवाहर नवोदय विद्यालय में आयोजित प्रेरणा उत्सव के उद्घाटन पर छात्र-छात्राओं को संबोधित करते कही. कहा कि बच्चों को कक्षा से बाहर निकाल कर अन्य गतिविधियों की ओर आकर्षित करने के प्रयास के तहत प्रेरणा उत्सव का आयोजन किया है. इसमें कविता लेखन, निबंध लेखन, चित्रकला में भी अपनी कौशल दिखा सकें. आगे चलकर वहीं कौशल उनके मार्ग का पथ प्रदर्शक साबित हो. जवाहर नवोदय विद्यालय में जिला स्तरीय प्रेरणा उत्सव का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन जिला शिक्षा पदाधिकारी कुमार हर्ष नवोदय विद्यालय के प्राचार्य राज कपूर सिंह शहर के जाने-माने कलाकार श्याम विश्वकर्मा अमृत प्रकाश व विप्लव राय चौधरी ने संयुक्त रूप से किया. इसमें जिले के विभिन्न उच्च व माध्यमिक विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. जिले के विभिन्न विद्यालयों के 23 छात्राएं व 17 छात्रों ने भाग लिया. निबंध प्रतियोगिता के लिए दो छात्रा व एक छात्र तथा कविता के लिए केवल एक छात्रा ने प्रतियोगिता में भाग लिया. प्राचार्य डॉक्टर राज कपूर सिंह ने कहा कि इससे प्रतियोगिता के सभी विधाओं को मिलाकर 15 छात्र-छात्राओं का चयन किया जायेगा. प्रेरणा एप पर अपलोड किया जायेगा. इसके बाद गुजरात के वडनगर में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में भेजा जायेगा. दो अन्य छात्र-छात्राओं को भी स्टैंड बाय पर रखा जायेगा.जिला स्तरीय उत्सव के दिन केवल 22 विद्यालयों के 44 छात्र छात्राएं हैं, प्रतियोगिता में शामिल हुए. प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल में शहर के जाने-माने कलाकार श्याम विश्वकर्मा ,अमृत प्रकाश एवं विप्लव राय चौधरी जहां पेंटिंग प्रतियोगिता के निर्णायक थे. वहीं वेद प्रकाश शर्मा उर्मिला टोप्पो अलिस्बा ए के सिंह शगुफ्ता सोरेन तथा बी सी झा आलेख एवं कविता प्रतियोगिता के निर्णायक मंडली में शामिल थे.
बच्चों में निखार लाने के लिए प्रतियोगिता है बेहतर माध्यम : डीइओ
जवाहर नवोदय विद्यालय में जिलास्तरीय प्रेरणा उत्सव का किया गया आयोजन
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement