11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बच्चों के स्वास्थ्य पर हीटवेव का प्रतिकूल असर

बच्चों के स्वास्थ्य पर हीटवेव का प्रतिकूल असर

– बच्चों में सर्दी, खांसी, बुखार समेत डायरिया की शिकायत बढ़ी है वरीय संवाददाता, भागलपुर जिले में लगातार बढ़ रहे तापमान व हीटवेव का प्रतिकूल असर हर उम्र के बच्चों पर पड़ रहा है. नवजात से लेकर किशोर वर्ग के बच्चे गर्म हवा की चपेट में आकर बीमार पड़ रहे हैं. सरकारी स्कूलों में जहां गर्मी की छुट्टियां चल रही है. वहीं निजी स्कूलों की कक्षाएं चल रही हैं. निजी स्कूलों में गर्मी की छुट्टी मध्य मई से शुरू होगी. वहीं मौसम विभाग ने 22 अप्रैल से तापमान में और वृद्धि की आशंका जतायी है. ऐसे में डॉक्टरों की सलाह है कि अपने बच्चों को कड़ी धूप व गर्म हवा में भेजने से पहले पूरी सावधानी बरतें. शरीर में पानी की कमी से बच्चे डिहाइड्रेशन के शिकार हो रहे हैं. मायागंज व सदर अस्पताल समेत निजी अस्पतालों में एलर्जी, डायरिया, आंखों में जलन, सर्दी, खांसी, बुखार, सर व शरीर में दर्द समेत अन्य बीमारी से पीड़ित बच्चों की संख्या बढ़ी है. जेएलएनएमसीएच के शिशुरोग विभाग के पूर्व अध्यक्ष डॉ आरके सिन्हा ने बताया कि खसरा समेत डायरिया का टीका रोटा वायरस का टीका दिलाये. बच्चों को धूप से बचाये. धूल के कारण एलर्जी की शिकायत हो रही है. अधिक दस्त होने पर ओआरएस का घोल पिलाये. डॉक्टरों से संपर्क करें. ————————- लू के इलाज के लिए अस्पतालों में तैयारी पूरी भागलपुर . हीटवेव या लू से बचाव के लिए सदर अस्पताल में 10 बेड का वार्ड तैयार किया गया. यहां एसी भी लगाया गया है. वहीं जिले के अनुमंडल अस्पताल में आठ बेड, रेफरल अस्पताल में छह बेड व पीएचसी स्तर पर तीन-तीन बेड के लू वार्ड तैयार किये गये. सभी अस्पतालों के प्रभारियों को सिविल सर्जन डॉ अंजना कुमारी ने ओआरएस समेत अन्य दवा के प्रबंध का निर्देश दिया. लू की चपेट में आये मरीजों की सूचना जिला मुख्यालय को देना है. तीन दिन पहले जगदीशपुर में लू के तीन मरीज भर्ती हुए. इन्हें इलाज के बाद छुट्टी दी गयी. इधर, मायागंज अस्पताल में लू के मरीजों के लिए 20 बेड रिजर्व किये गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें