गुमला.
न्याय उलगुलान महारैली में भाग लेने के लिए गुमला जिले के सभी 12 प्रखंडों से 25 हजार झामुमो कार्यकर्ता रांची जायेंगे. 21 अप्रैल की सुबह 100 से अधिक गाड़ियों से कार्यकर्ता रांची के लिए रवाना होंगे. उक्त बातें झामुमो विधायक भूषण तिर्की ने कही. उलगुलान महारैली को लेकर झामुमो जिला कमेटी की बैठक हुई. अध्यक्षता करते हुए जिला अध्यक्ष सह विधायक भूषण तिर्की ने कहा कि उलगुलान महारैली में यूपीए गठबंधन के झारखंड के सभी बड़े नेताओं के अलावा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी, राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद, तेजस्वी यादव सहित कई बड़े नेता भाग लेंगे. यह महारैली भाजपा की करतूत के खिलाफ में है. जब से देश में भाजपा का शासन शुरू हुआ है. आदिवासी व मूलवासियों के साथ अत्याचार बढ़ गया है. जो लोग अच्छा काम कर रहे हैं, उन्हें झूठे केस व साजिश के तहत फंसाया जा रहा है. केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग हो रहा है. भाजपा ने अपने शासन में जिस प्रकार लूट-खसोट, पूंजीपतियों को लाभ देने, भ्रष्टाचारियों को बचाते हुए बेकसूर लोगों को झूठे केस में फंसाने का काम किया है, इसका जवाब इस बार के लोकसभा के चुनाव में जनता देगी. भाजपा ने सिर्फ धर्म के नाम पर राजनीति करते हुए सभी जाति व धर्म के लोगों को बांटने का काम किया है. उन्होंने कहा कि लोहरदगा लोकसभा संसदीय क्षेत्र से यूपीए गठबंधन के उम्मीदवार को विजयी बनाना है. इसके लिए झामुमो के कार्यकर्ता तैयार हैं. बैठक में रंजीत सिंह सरदार, कलीम अख्तर, मो लडडन, इरफान अली, मो आरिफ, अनवर, मो सप्पू, जेम्स तिर्की, जगदीश साहू, सतीश, संजय सिंह, हरिओम साहू सहित कई लोग उपस्थित थे.