मीनापुर: रामपुर हरिथाना क्षेत्र के मानिकपुर में दो बीघा जमीन पर लगी गेहूं फसल काटकर दौनी के लिए रखी गयी थी. इसमें शाम करीब 5.30 बजे शरारती तत्वों ने उसमें आग लगा दी. आग बुझाने के लिए पड़ोसियों ने काफी मशक्कत की, लेकिन सफल नहीं हुए. नेहालपुर के किसान द्रवलाल राय को घटना की जानकारी हुई तब से सदमे में हैं. उनके पुत्र दिनेश राय, संजय राय ने बताया कि गेहूं जलाने वाले बदमाशों के खिलाफ थाना में प्राथमिकी दर्ज कराएंगे. सीओ, बीएओ, हल्का कर्मचारी को सरकारी मदद भी मांगेंगे ताकि बुजुर्ग पिता का इलाज में राहत मिल सके़ दूसरी तरफ कटनी किये हुए मजदूर उपेंद्र राम, वकील राम, ज्ञानी देवी आदि का भी रो-रोकर बुरा हाल था. वे बोल रहे थे की भीषण गर्मी में गेहूं काटे थे, जिसे बदमाशों ने जला दिया. घटनास्थल पर किसान रमाशंकर राय, मोहम्मद कफील अहमद, रामचंद्र राय पूर्व वार्ड सदस्य, नवल प्रसाद यादव वार्ड सदस्य, मुनचुन राय, विजय राय, अधिकारी राय, ब्रज मोहन राय किसान सलाहकार ने घटना की जांच की.
Advertisement
कटनी कर रखी गयी दो बीघा की गेहूं फसल जलायी
रामपुर हरिथाना क्षेत्र के मानिकपुर में दो बीघा जमीन पर लगी गेहूं फसल काटकर दौनी के लिए रखी गयी थी. इसमें शाम करीब 5.30 बजे शरारती तत्वों ने उसमें आग लगा दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement