औरंगाबाद. गोह प्रखंड के देवकुंड थाना मुख्यालय स्थित सहस्त्रों धारा तालाब में डूबने से 45 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गयी. मृतक की पहचान गोह थाना क्षेत्र के भरकुंडा गांव निवासी सरयू महतो के रूप में हुई है. घटना शनिवार की अहले सुबह की है. सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के दौरान परिजनों ने बताया कि सरयू महतो देवकुंड स्थित शिव मंदिर में पूजा करने के लिए घर से पैदल निकले थे. मंदिर में पूजा करने से पूर्व सहस्त्रों धारा तालाब में स्नान करने गये थे. इसी दौरान किसी तरह उनका पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में चले गये और अचानक लापता हो गये. कुछ देर बाद जब आसपास के अन्य लोग तालाब के समीप पहुंचे तो देखा कि तालाब में एक शव उतरा रहा है. स्थानीय लोगों ने शोरगुल मचाया. देखते ही देखते लोगों की भीड़ जुट गयी. स्थानीय लोगों की सूचना पर देवकुंड थाने की पुलिस पहुंची और तालाब से शव को बाहर निकलवाई. किसी तरह स्थानीय लोगों की मदद से शव की पहचान कर घटना की सूचना परिजनों को दी. सूचना मिलते ही बदहवास परिजन तालाब के समीप पहुंचे और शव देखते ही चीत्कार उठे. कुछ लोगों ने बिलखते परिजनों को शांत कराया, जिसके बाद पुलिस ने कागजी प्रक्रिया पूरी की. देवकुंड थानाध्यक्ष अनंत कुमार ने बताया कि सहस्त्रोधारा तालाब में नहाने के दौरान एक व्यक्ति की मौत हुई है. परिजनों से पूछताछ के आधार पर आगे की प्रक्रिया पूरी करायी गयी. औरंगाबाद में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. ज्ञात हो कि सहस्त्रोधारा तालाब की महत्ता दूर-दूर तक फैली है. छठ पर्व के दौरान यहां हजारों व्रति स्नान कर भगवान को अर्घ अर्पित करते हैं. छठ के दौरान पूर्व में कुछ लोगों की डूबने से मौत हुई थी. हालांकि, अधिकांश मौत के पीछे लापरवाही सामने आती रही है.
Advertisement
सहस्त्रोधारा तालाब में स्नान के दौरान डूबने से अधेड़ की मौत, परिजनों में कोहराम
गोह थाना क्षेत्र के भरकुंडा गांव निवासी सरयू महतो के रूप में हुई
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement