कोलकाता. महानगर के एक व्यवसायी का असम में अपहरण की जाने वाली घटना में पुलिस ने अपहृत व्यवसायी को अरुणाचल प्रदेश में ढूंढ निकाला है. कोलकाता पुलिस की गुप्तचर शाखा और करया थाने की पुलिस द्वारा चलाये गये संयुक्त अभियान में व्यवसायी का पता चला. इस बात की जानकारी पुलिस की ओर से शनिवार को दी गयी. व्यवसायी को लेकर पुलिस की टीम कोलकाता के लिए शनिवार को ही अरुणाचल प्रदेश से रवाना हो गयी. पुलिस ने बताया कि गत 15 अप्रैल को करया थाने में तनवीर आलम ने अपने भाई नूर आलम के असम में अपहरण करने की शिकायत दर्ज करायी थी. शिकायत में बताया गया कि उसके परिवार वालों को फोन कर एक करोड़ रुपये फिरौती मांगी गयी. शिकायत मिलने के बाद ही करया थाने की पुलिस व कोलकाता पुलिस के गुप्तचर विभाग के अधिकारी संयुक्त रूप से मामले की जांच करने लगे.
BREAKING NEWS
Advertisement
कोलकाता से अपहृत व्यवसायी अरुणाचल में मिला
पुलिस ने अपहृत व्यवसायी को अरुणाचल प्रदेश में ढूंढ निकाला है
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement