15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

माणिक ने लगाया आरोप, कहा : इडी ने सटीक जांच नहीं की

मामला शिक्षक नियुक्ति घोटाले का

–मामला शिक्षक नियुक्ति घोटाले का –फिर न्यायिक हिरासत में भेजे गये माणिक कोलकाता. प्राथमिक शिक्षा बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष माणिक भट्टाचार्य शिक्षक नियुक्ति घोटाले के आरोप में जेल में हैं. उनके मामले की सुनवाई शनिवार को कोलकाता के बैंकशाल कोर्ट में हुई. इस दिन भट्टाचार्य ने कोर्ट में आरोप लगाया कि प्रवर्तन निदेशालय (इडी) ने सटीक जांच नहीं की. जिन अयोग्य 325 अभ्यर्थियों को नौकरी दिये जाने की बात कही जा रही है, वे वाकई में फेल हुए थे या पास, इसे लेकर इडी तथ्य पेश करे. इसके साथ ही उन्होंने उन अभ्यर्थियों का रिजल्ट भी दिखाने की मांग की. कथित तौर पर, प्राथमिक सरकार स्कूलों में 325 अभ्यर्थियों को परीक्षा में फेल होने के बावजूद नौकरी मिलने का आरोप है. इसी बात का जिक्र करते हुए भट्टाचार्य ने कोर्ट में उन अभ्यर्थियों का रिजल्ट दिखाने की मांग की, जिसके बाद इडी के अधिवक्ता ने कहा कि इडी मामले में सिर्फ वित्तीय अनियमितता की जांच कर रहा है. इस मामले में अन्य आरोपी तापस मंडल के बयानों से कई तथ्य सामने आये हैं. सात करोड़ रुपये के वित्तीय भ्रष्टाचार का पता चला है. मामले में सीबीआइ द्वारा दर्ज की गयी प्राथमिकी के आधार पर इडी जांच कर रहा है. इसके बाद न्यायाधीश ने इडी के अधिवक्ता से पूछा : बिना रिजल्ट के कैसे कहा जा सकता है कि इन 325 लोगों को पास कर दिया गया है? इडी की दलील सुनने के बाद माणिक ने न्यायाधीश से कहा : सर, मेरा अनुरोध है कि सच्चाई का पता लगाना चाहिए. इधर, दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद कोर्ट ने भट्टाचार्य को फिलहाल तीन मई तक न्यायिक हिरासत में रखे जाने का निर्देश दिया. कोर्ट के बाहर मीडिया से मुखातिब होते हुए माणिक ने कहा : वे (इडी) कह रहे थे कि 325 लोगों को अवैध तरीके से पास कराया गया. मैं तथ्य और सबूत देखना चाहता था. इडी के पास न तो जानकारी है और न ही सबूत. उनके आरोप पूरी तरह से निराधार हैं. उन्होंने जांच नहीं की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें