13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कांग्रेस ने तीन लोकसभा, 16 विधानसभा सीटों के लिए सूची जारी की, हाइ प्रोफाइल संबलपुर सीट पर दुलाल चंद्र प्रधान उम्मीदवार

कांग्रेस ने हाई प्रोफाइल संबलपुर सीट पर दुलाल चंद्र प्रधान को टिकट दिया है. झारसुगुड़ा विधानसभा सीट पर वरिष्ठ आदिवासी नेता तथा पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत हेमानंद बिश्वाल की पुत्री अमिता बिश्वाल को टिकट दिया है.

भुवनेश्वर.

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की ओर से शनिवार को ओडिशा की तीन लोकसभा और 16 विधानसभा सीटों के लिए प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की गयी. राज्य के हाइ प्रोफाइल संबलपुर सीट पर पार्टी ने दुलाल चंद्र प्रधान को टिकट दिया है. इस सीट पर भाजपा ने केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, जबकि सत्तारूढ़ बीजू जनता दल ने संगठन सचिव प्रणव प्रकाश दास ने मैदान में उतारा है. क्योंझर लोकसभा सीट से विनोद बिहारी नायक (मोहन हेंब्रम की जगह पर), जबकि आस्का सीट से देबोकांत शर्मा को उम्मीदवार बनाया गया है.

पूर्व मुख्यमंत्री की बेटी को झारसुगुड़ा से टिकट

कांग्रेस ने ओडिशा विधानसभा चुनाव के लिए 16 सदस्यीय सूची शनिवार को जारी की है. इसमें झारसुगुड़ा विधानसभा से कांग्रेस ने काफी जद्दोजहद के बाद अंत में अमिता विश्वाल को अपना उम्मीदवार घोषित किया है. अमिता बिश्वाल ओडिशा के वरिष्ठ आदिवासी नेता तथा पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत हेमानंद बिश्वाल की पुत्री हैं. वे गत विधानसभा चुनाव में सुंदरगढ़ विधानसभा सीट से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ी थीं. जिसमें उन्हें पराजय का सामना करना पड़ा था. वहीं चलित विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने अमिता पर विश्वास दिखाते हुए झारसुगुड़ा से उम्मीदवार बनाया है.

तीन विधानसभा सीटों पर उम्मीदवार बदले

कांग्रेस ने तीन विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार भी बदले हैं. इनमें कंटामाल विधानसभा सीट से शरत कुमार प्रधान को मनोज कुमार आचार्य के बदले, जयदेव सीट से कृष्ण सागरिया को जयंत कुमार भोई, जबकि कविसूर्यनगर सीट से संजय कुमार मंडल को बिपिन बिहारी स्वांई के बदले टिकट दिया गया है.

कहां से किसे मिला टिकट

विधानसभा : प्रत्याशीझारसुगुड़ा : अमिता बिश्वाल

बड़ासाही : खिरोद चंद्र पात्र

सुकिंदा : विभु भूषण राउत

कंटामाल : शरत कुमार प्रधान (मनोज कुमार आचार्य के बदले)

केंद्रापाड़ा : सिप्रा मिलक

राजनगर : अशोक प्रतिहारी

महाकालपड़ा : लोकनाथ महारथीनिमापाड़ा : सिद्धार्थ राउतरायपिपिलि : ज्ञान रंजन पटनायकजयदेव : कृष्ण सागरिया (जयंत कुमार भोई के बदले)खुर्दा : सोनाली साहूचिल्का : प्रदीप कुमार स्वांई खंडापाड़ा : मनोज कुमार प्रधानदासपल्ला : नकुल नायक

कविसूर्यनगर : संजय कुमार मंडल (बिपिन बिहारी स्वांई के बदले)

गोपालपुर : श्याम एस साहू

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें