प्रतिनिधि, बनमनखी मधेपुरा जिला के भदोल निवासी शंभू दास की पत्नी की मौत बाइक की ठोकर लगने से हो गयी, जबकि मृतका लीला देवी की पांच वर्षीय पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गया. बताया गया कि भदौल निवासी लीला देवी अपने पांच वर्षीय बच्चे के साथ अपने रिश्तेदार धरहरा पंचायत एन एच 107 के हरिलाल दास के टोल में निमंत्रण पुरने आयी थी. घर लौटने के लिए धरहरा एनएच 107 हरिलाल दास के घर के समीप बच्चे के साथ बस के इंतजार में खड़ी थी. पीछे से तेज रफ्तार में आ रही बाइक सवार ने जोरदार ठोकर मारी. बाइक की ठोकर इतना जबरदस्त था कि लीला देवी और पांच वर्षीय बच्चे नीलेश काफी जख्मी हो गया. ग्रामीणों ने घायल मां बच्चे को अनुमंडलीय अस्पताल बनमनखी लाया. जहां इलाज के दौरान लीला देवी की मौत हो गई. पांच वर्षीय बच्चे नीलेश को उपचार के बाद जीएमसीएच रेफर कर दिया. एसडीपीओ हुलास कुमार ने बताया कि अज्ञात बाईक की जबरदस्त तरीके ठोकर मारी. जिसमें महिला की मौत हो गई है साथ में पांच वर्षीय बच्चे नीलेश को जीएमसीएच रेफर कर दिया गया है. अज्ञात बाइक चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.
बाइक की ठोकर से महिला की मौत, बच्चा रेफर, चालक फरार
Woman dies after being hit by bike
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement