तारापुर. तारापुर थाना क्षेत्र के कुशवाहा कॉलोनी में शनिवार की दोपहर एक घर में गैस सिलिंडर विस्फोट कर गया. इससे लाखों रुपये की संपत्ति जलकर राख हो गयी. हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. बताया जाता है कि प्रभाकर सिंह के घर में 11:40 बजे गैस सिलिंडर में विस्फोट हो गया. इस घटना में घर में रखा एक गैस सिलिंडर विस्फोट कर गया और घर में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया. सिलिंडर के विस्फोट होने के बाद आग ने इतना भयावह रूप ले लिया कि आग की लपटें घर के वेंटिलेटर से बाहर निकल रही थी. इससे आसपास के घरों में अफरा-तफरी मच गयी और लोग अपने घर छोड़कर बाहर निकल गये. इस बीच स्थानीय लोगों ने अगलगी की सूचना अग्निशमन विभाग को दी. इसके बाद अग्निशमन विभाग का दमकल घटनास्थल पर पहुंचा और स्थानीय लोगों के सहयोग से आग पर काबू पाया. वहीं पीड़ित प्रभाकर सिंह ने बताया कि नया सिलिंडर खरीदा था. चेक करने के लिए जैसे ही चूल्हे में लाइटर जलाया वैसे ही रेगुलेटर में आग पकड़ लिया. इससे घर के कमरे में रखे 55 हजार नकद, पलंग, पंखा, दरवाजा, बिजली की वायरिंग, खाने-पीने का सामान, वस्त्र समेत कई महत्वपूर्ण कागजात जलकर राख हो गये. इस घटना में लगभग 4 लाख 50 हजार रुपये का नुकसान हुआ है. अगलगी की सूचना तारापुर थाना व गैस एजेंसी को दे दी गयी है. इस संबंध में गैस एजेंसी के प्रोपराइटर रत्नेश्वर प्रसाद सिंह ने बताया कि पीड़ित द्वारा कागजी प्रक्रिया पूर्ण करने के उपरांत कंपनी से उचित मुआवजा दिया जाएगा.
गैस सिलिंडर विस्फोट होने से लगी आग, 4.5 लाख की संपत्ति जली
गैस एजेंसी के प्रोपराइटर ने कागजी प्रक्रिया पूर्ण होने पर पीड़ित को मुआवजा का दिलाया भरोसा
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement