15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले में 15 जून तक होगी गेहूं खरीद

जिले में 15 जून तक होगी गेहूं खरीद

गया. रबी विपणन मौसम 2024-25 अंतर्गत जिले में पैक्स व व्यापार मंडलों की ओर से ऑनलाइन निबंधित किसानों से न्यूनतम समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीद का कार्य किया जा रहा है. यह जानकारी डीएम डॉ त्यागराजन ने दी है. डीएम ने बताया कि गेहूं खरीद के लिए पंचायत स्तर पर पैक्स व प्रखंड स्तर पर व्यापार मंडल की ओर से क्रय केंद्र की स्थापना की गयी है. गेहूं खरीद की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन प्रोक्युरमेंट सिस्टम आधारित है. पैक्स व व्यापार मंडल में उन्हीं किसानों से गेहूं क्रय किया जायेगा, जिन्होंने कृषि विभाग के पोर्टल (www.dbtagriculture.bihar.gov.in) पर भूमि संबंधी विवरण दिया है. भूमि से संबंधित और अन्य सूचनाओं को अंकित किये जाने के पश्चात उन किसानों से गेहूं का क्रय पंचायत स्तर पर पैक्स व प्रखंड स्तर पर व्यापार मंडल की ओर से स्थापित क्रय केंद्र पर किया जा सकेगा.

48 घंटे के अंदर किसानों को होगा भुगतान

डीएम ने बताया कि कृषि विभाग में निबंधित रैयत किसान निबंधन संख्या के आधार पर कृषि विभाग के उपरोक्त पोर्टल पर भूमि से संबंधित तथा अन्य सभी वांछित सूचनाओं को अंकित किये जाने के पश्चात स्वतः जनित घोषणा पत्र के आधार पर अपने पंचायत स्तर पर पैक्स व प्रखंड स्तर पर क्रय केंद्र में अधिकतम 150 क्विंटल गेहूं की बिक्री कर सकेंगे. गैर-रैयती किसान निबंधन संख्या के आधार पर कृषि विभाग के उपरोक्त पोर्टल पर भूमि से संबंधित तथा अन्य सभी वांछित सूचनाओं को अंकित किया जायेगा. तत्पश्चात स्वतः जनित घोषणा पत्र पर किसान सलाहकार या वार्ड सदस्य अथवा उनकी अनुपस्थिति में कृषि समन्वयक व वार्ड सदस्य, मुखिया, पंचायत समिति, जिला परिषद सदस्य की ओर से संयुक्त रूप से प्रतिहस्ताक्षरित कराकर अधिकतम 50 क्विंटल गेहूं अपने पंचायत स्तर पर पैक्स व प्रखंड स्तर पर व्यापार मंडल के क्रय केंद्र पर बिक्री कर सकेंगे. रबी विपणन मौसम 2024-25 में गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2275 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित है और गेहूं खरीद कार्य 15 जून तक किया जाना है.

840 किसानों ने किया आवेदन

रबी विपणन मौसम 2024-25 में पैक्स व व्यापार मंडलों की ओर से जिले के किसानों से न्यूनतम समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीद के लिए जिला का लक्ष्य 11987.00 मैट्रिक टन निर्धारित किया गया है. किसानों का भुगतान गेहूं बेचने के उपरांत 48 घंटे के अंदर किया जायेगा. डीएम ने बताया कि वर्तमान समय में अब तक मात्र 840 किसानों द्वारा गेहूं खरीद के लिए ऑनलाइन आवेदन किया गया है. सभी किसानों को यथाशीघ्र अपना ऑनलाइन आवेदन करा लेने की आवश्यकता है, जिससे अपना गेहूं बेच सकें. जिलांतर्गत कुल 326 पैक्स व व्यापार मंडलों की ओर से गेहूं खरीद का कार्य किया जायेगा. इसमें अभी 62 समितियों में गेहूं खरीद के लिए क्रय केंद्र की स्थापना की जा चुकी है और अन्य समितियों में भी क्रय केंद्र स्थापित करने की प्रक्रिया की जा रही है. डीएम ने किसानों से अपील की है कि वह अपने गेहूं बिक्री के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सरकार की ओर से निर्धारित न्यूनतम समर्थन मूल्य का लाभ प्राप्त करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें