मानपुर. मानपुर प्रखंड के मध्य विद्यालय शादीपुर में पदस्थापित शिक्षक चुनाव ड्यूटी से लौटने के दौरान देर रात सड़क हादसे का शिकार हो गये. उनकी इलाज के दौरान जय प्रकाश नारायण अस्पताल में मौत हो गयी. सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार, मृतक की पहचान पटना जिले के रहने वाले फिजिकल टीचर 56 वर्षीय सोलंकी के रूप में हुई है. सोलंकी जी औरंगाबाद लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के गुरुआ में प्रथम चरण का चुनाव करा कर बाइक से मानपुर लौट रहे थे. इसी दौरान गया-पटना मुख्य मार्ग पर कंडी नवादा (चिल्ड्रेन पार्क) के समीप अनियंत्रित वाहन की चपेट में आ गये. इससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गये. इधर, 112 की पुलिस ने उन्हें इलाज के लिए जय प्रकाश नारायण अस्पताल में भर्ती कराया. लेकिन, इलाज के दौरान मौत हो गयी. उसके शव को कोतवाली पुलिस ने पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पताल भेज दिया है. इस घटना से स्कूल परिवार में शोक की लहर दौड़ गयी. पंचायत के मुखिया देवेंद्र कुमार उर्फ हिप्पी सिंह ने उनके निधन पर गहरी संवेदना व्यक्त किये.
कर्मी की सड़क हादसे में मौत
कर्मी की सड़क हादसे में मौत
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement