सीवान. जामो बाजार थाना क्षेत्र के बरहोगा बढ़ई टोला गांव में शुक्रवार की देर रात ससुराल वालों ने एक विवाहिता की जमकर पिटाई कर अधमरा किया, उसके बाद करंट लगाकर उसकी हत्या कर दी. घटना को अंजाम देने के बाद परिवार के सभी सदस्य घर छोड़कर फरार हो गए. स्थानीय ग्रामीणों द्वारा सूचना दिए जाने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची तथा घर छोड़कर भाग रहे पति को गिरफ्तार कर लिया. मृतका का नाम रूबी कुमारी है जो रंजीत ठाकुर की पत्नी थी. घटना के बारे में बताया जाता है कि रंजीत ठाकुर नशे का आदी था. वह पहले भी पत्नी से कई बार विवाद कर उसके साथ मारपीट कर चुका था. रूबी की शादी करीब तीन वर्ष पूर्व रंजीत ठाकुर के साथ हुई थी. ग्रामीणों ने बताया कि रंजीत और परिवार के अन्य लोगों ने पहले रूबी से मारपीट की. शरीर में कोई हलचल नहीं होने पर घटना को दुर्घटना का रूप देने के उद्देश्य से बिजली का नंगा तार उसकी गर्दन के पास सटा दिया. जब वे आश्वस्त हो गया कि रूबी की मौत हो गई है, तब उन्होंने शोर मचाना शुरू किया. इसी बीच किसी ने पूरी घटना की सूचना पुलिस को दे दी. एसपी अमितेश कुमार ने बताया कि पुलिस ने तत्काल मृतका के पति रंजीत ठाकुर को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने रात्रि में ही शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. सदर अस्पताल में डॉक्टरों की एक मेडिकल बोर्ड ने शव का पोस्टमार्टम किया. घटना के संबंध में पुलिस ने एफआइआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. रूबी के भाई ने दर्ज कराई प्राथमिकी जामो बाजार थाना क्षेत्र के बरहोगा बढ़ई टोला गांव में मारपीट के बाद करेंट लगाकर रूबी कुमारी की हुई हत्या मामले में उसके भाई ने प्राथमिकी दर्ज कराई है. भाई मुकेश ठाकुर ने मामले में बहन के ससुर फुलेश्वर ठाकुर, पति रंजीत ठाकुर के अलावा सास, देवर सहित पांच लोगों को आरोपित किया है. पुलिस ने जहां मृतका के पति रंजीत ठाकुर को गिरफ्तार कर जेल भेज दी है, वहीं अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
पति ने पत्नी को लगाया करेंट, चली गयी जान
सीवान. जामो बाजार थाना क्षेत्र के बरहोगा बढ़ई टोला गांव में शुक्रवार की देर रात ससुराल वालों ने एक विवाहिता की जमकर पिटाई कर अधमरा किया, उसके बाद करंट लगाकर उसकी हत्या कर दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement