खोरीमहुआ. खोरीमहुआ-कोडरमा मुख्य सड़क पर स्थित घोड़थंभा बाजार में अतिक्रमण के कारण प्राय: जाम लगता है. इस सड़के से गुजरने वाले यहां घंटों जाम में फंसे रहते हैं. धनवार प्रखंड का घोड़थंभा चौक उपनगरी के नाम से भी जाना जाता है. इस चौक से होकर धनवार पहुंचने के दो मार्ग हैं. पहला मार्ग महबूब चौक होते हुए इंटोचांच होते हुए व दूसरा कुबरी, गोरहंद, नवागढ़, चट्टी, बेको होते हुए बरमसिया तथा सरिया तक जाता है. एक मार्ग ओपी गेट से मंदिर रोड के रास्ते हटिया मैदान होते हुए धनवार की ओर चला जाता है. इन दोनों रास्तों में पर दुकानदार अपनी सामग्री को मुख्य मार्ग पर लगभग पांच फीट आगे तक रख देते हैं. इसके कारण 25-30 फीट का रास्ता संकरा हो जाता है. इधर, ग्राहक खरीदारी के दौरान अपना वाहन दुकान के सामने रख देते हैं. इससे 30 फीट का रास्ता पांच फीट का हो जाता है. इसके कारण आने-जाने वाली गाड़ियां जाम में फंसने लगती है.
अतिक्रमण से घोड़थंभा बाजार में लगता है जाम, लोग परेशान
खोरीमहुआ-कोडरमा मुख्य सड़क पर स्थित घोड़थंभा बाजार में अतिक्रमण के कारण प्राय: जाम लगता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement