15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कार्यक्रम आयोजित कर मतदाताओं को करें जागरूक : डीसी

कसभा आम निर्वाचन व गांडेय विधानसभा उप चुनाव के सफल संचालन को लेकर शनिवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने अपने कार्यालय में बठक की.

गिरिडीह. लोकसभा आम निर्वाचन व गांडेय विधानसभा उप चुनाव के सफल संचालन को लेकर शनिवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में मीडिया, स्वीप, सोशल मीडिया, लॉजिस्टिक, पीडब्ल्यूडी कोषांग के कार्यों की समीक्षा की. उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया आमजनों तक पहुंचने का एक प्रभावशाली माध्यम है. ऐसे में जिला के सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर्स की भूमिका अहम हो गयी है. इसलिए उन्होंने सभी से सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्मों का इस्तेमाल कर लोगों को मताधिकार का प्रयोग करने को प्रेरित करने की अपील की.

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के इस्तेमाल का आग्रह :

इसके साथ ही जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने मतदाता जागरूकता से संबंधित रील्स, फिल्म, पोस्टर एवं गीत के माध्यम से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लोगों को जागरूक करने को कहा. मौके पर अधिकाधिक कार्यक्रम आयोजित कर मतदाताओं को शिक्षित करने का निर्देश दिया. इससे मतदान प्रतिशत में बढ़ोतरी होगी और एक सशक्त लोकतंत्र की ओर हमारा सक्रिय प्रयास सफल होगा. बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी कोषांगों द्वारा किए जा रहे कार्यों की विस्तृत जानकारी प्राप्त की तथा सभी संबंधित अधिकारियों को उनके दायित्व के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये.

अधिकाधिक लोगों से फॉर्म 06 भरवाने का निर्देश :

इस दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कोषांगवार सभी एजेंडों पर चर्चा की. उन्होंने सोशल साइट्स के माध्यम से व्यापक जन जागरूकता अभियान चलाने का निर्देश दिया. इसके अलावा उन्होंने नोडल पदाधिकारी, स्वीप कोषांग को वोटर अवेयरनेस फोरम के तहत अधिकाधिक लोगों से फॉर्म 06 भरवाने का निर्देश दिया. साथ ही कम परसेंटेज वाले मतदान केंद्रों के लिए जन जागरूकता कार्यक्रम करें ताकि लोगों को निर्वाचन प्रणाली व मतदान के महत्व के प्रति जागरूक किया जा सके.

समन्वय कायम करने पर बल :

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी बूथ अवेयरनेस ग्रुप की बैठक आयोजित करे. साथ ही बीएजी के माध्यम से क्षेत्र के मतदाताओं को जागरूक करें. उन्होंने निर्देश दिया कि संबंधित क्षेत्र के सुदूर इलाकों में पहुंचकर मतदाताओं को जागरूक किया जाये. इसके अलावा नगर निगम के कर्मियों, बीएलओ, पर्यवेक्षक से समन्वय स्थापित कर ज्यादा से ज्यादा संख्या में फॉर्म 06 भरवाने को कहा. साथ ही नगर निगम की गाड़ियों में जिंगल लगाने का निर्देश दिया गया. इसके अलावा उन्होंने कहा कि सभी सिनेमा हॉल में सीइओ झारखंड द्वारा जारी वीडियो का व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करायेंगे. साथ ही सभी जन जागरूकता अभियान में मतदाताओं को वोटर हेल्पलाइन ऐप, 1950, सी विजिल ऐप और फेक न्यूज की पहचान हेतु वेबसाइट आदि की भी जानकारी उपलब्ध कराएं. इसके अलावा उन्होंने पीडब्ल्यूडी कोषांग की समीक्षा कर पीडब्ल्यूडी की उपलब्धता, रैंप समेत अन्य मूलभूत सुविधाओं आदि की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें