डुमरी. मधुबन थाना क्षेत्र के चैनपुर के समीप शनिवार को अनियंत्रित पिकअप वैन ने पैदल चल रहे चार लोगों को अपनी चपेट में ले लिया. राहगीरों को चपेट में लेने के बाद वैन पलट गया. वाहन चालक को मामूली चोट आयी. वहीं वाहन, चार घायलों में से एक की मौत धनबाद में इलाज के दौरान हो गयी, जबकि तीन अन्य इलाजरत हैं. छछंदो पंचायत के बिरहोरगढ़ा गांव निवासी चमटू टुडू, रुपलाल टुडू, भीमलाल सोरेन व शिकारी मांझी पैदल चैनपुर मजदूरी के लिए जा रहे थे. इसी दौरान पीछे से आ रहे दूध वाहन अनियंत्रित होकर सभी को अपनी चपेट में ले लिया. इसमें चारों गंभीर रूप से घायल हो गये. सभी को स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से 108 एंबुलेंस से डुमरी रेफरल अस्पताल पहुंचाया गया. प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए चमटू टुडू को धनबाद रेफर कर दिया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. वहीं, वाहन मालिक सह चालक डुमरी निवासी अधीर बरनवाल व उसका पुत्र अमन कुमार को मामूली चोट आयी. घटना की जानकारी पुलिस को दे दी गयी है.
पिकअप वैन ने चार राहगीरों को चपेट में लिया, एक की मौत
धुबन थाना क्षेत्र के चैनपुर के समीप शनिवार को अनियंत्रित पिकअप वैन ने पैदल चल रहे चार लोगों को अपनी चपेट में ले लिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement