चौका. चांडिल प्रखंड के चौका थानांतर्गत खूंटी लैंपस के पास सड़क के दोनों किनारे अतिक्रमण से रास्ता संकीर्ण हो गया है. इस कारण मुसरीबेड़ा, केदारडीह, पलासटांड़ व हेंसाकोचा पंचायत के कई गावों में बड़े वाहन नहीं जा पा रहे हैं. सड़क को चार लोगों ने अतिक्रमण कर संकीर्ण कर दिया है. ऐसे में घनी आबादी वाले राजस्व गांव मुसरीबेड़ा, केदारडीह, पलासटांड़, कोकेबेड़ा, पालना, हेंसाकोकोचा,जाहेरडीह आदि के लोग परेशान हैं. इसकी शिकायत ग्रामीणों ने कई बार अंचल अधिकारी से लेकर अनुमंडल पदाधिकारी तक की है. अबतक इसके समाधान के लिए पहल नहीं हुई है. कई बार सीओ, एसडीएम ने निरीक्षण किया है. हालांकि, अतिक्रमण हटाने की दिशा में कुछ नहीं हुआ.
बरसात में कीचड़मय हो जाती है सड़क
ग्रामीणों ने बताया कि उक्त जगह पर सड़क किनारे पहले पत्थर रखकर कब्जा किया गया. इसके बाद खूंटा गाड़कर साड़ी से घेरते हैं. वहीं, धीरे-धीरे पक्की दीवार देकर सड़क को संकीर्ण कर दिया है. इसके कारण बड़े वाहन पार नहीं हो सकते हैं. उक्त जगह पर लोगों सड़क बनने भी नहीं देते हैं. इसके कारण बरसात में सड़क पूरी तरह से कीचड़मय हो जाती है. छोटे वाहन भी पार नहीं हो पाते हैं.