डंडखोरा प्रखंड के हरि सुंदर मध्य विद्यालय डुमरिया मैदान में शनिवार को कटिहार से जदयू उम्मीदवार दुलाल चंद्र गोस्वामी के प्रचार के लिए आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि हमलोगों ने बिहार के विकास के लिए बहुत काम किया है. उन्होंने कहा केंद्रीय मंत्रिमंडल में भी विभिन्न विभागों को संभालते हुए कई महत्वपूर्ण काम किये. पर कुछ लोग पत्नी, बेटा और बेटी को आगे बढ़ा रहें है. मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 2005 से पूर्व 15 वर्ष तक पति-पत्नी ने मिलकर बिहार में राज किया था. उनलोगों के कार्यकाल में शाम होते ही लोग घर में कैद हो जाते थे. उस समय कहीं रोड नहीं था. शिक्षा व स्वास्थ्य व्यवस्था बदहाल थी. मुख्यमंत्री ने कहा कि नवंबर 2005 से हम बिहार में काम कर रहे है. सबसे पहले शिक्षा के क्षेत्र में हमने काम किया. छात्राओं को पोशाक तथा स्कूल जाने के लिए साइकिल दिया. उसके बाद सड़कों का निर्माण किया. लड़कियों को इंटर पास करने पर 25000 तथा स्नातक पास करने पर सरकार की ओर से 50 हजार रुपये दिये जाते है. सीएम ने कहा कि पंचायत चुनाव व नगर निकाय चुनाव में महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण दिया गया. शिक्षक और पुलिस की नौकरी में भी आरक्षण दिया गया. स्वयं सहायता समूह को आगे बढ़ाने के लिए विश्व बैंक से कर्ज लिया. इसको विस्तार करके इसका नाम जीविका किया गया. इससे महिलाओं का जीवन स्तर काफी ऊपर हुआ है. चुनावी सभा को संबोधित करते हुए राज्यसभा सांसद व पूर्व मंत्री संजय कुमार झा ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार लगातार प्रगति के पथ पर आगे बढ़ रहा है. केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फिर से सरकार बने. इसके लिए सभी का समर्थन जरूरी है. पूर्व राज्यसभा सांसद डॉ अहमद अशफाक करीम ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व बिहार के सभी वर्गों एवं समुदाय का विकास हुआ है. बिहार में आपसी सद्भाव एवं भाईचारे का माहौल बना है. इसलिए कटिहार से जदयू प्रत्याशी को समर्थन देकर विजयी बनायें. कार्यक्रम की अध्यक्षता जदयू प्रखंड अध्यक्ष कुंदन कुमार महतो व भाजपा प्रखंड अध्यक्ष नरेश मंडल ने संयुक्त रूप से किया. मौके पर एनडीए की ओर से जदयू प्रत्याशी दुलालचंद गोस्वामी, बरारी विधायक विजय सिंह, पूर्व पथ निर्माण मंत्री हिमराज सिंह, जदयू के पूर्व प्रत्याशी सूरज प्रकाश राय, जदयू जिलाध्यक्ष शमीम इकबाल, जदयू के अति पिछड़ा प्रदेश सचिव रमेश कुमार मंडल उर्फ टिंकू, जिला परिषद सदस्य मुकेश कुमार पोद्दार, पूर्व जिला परिषद सदस्य पुरुषोत्तम वर्मा, प्रदेश महिला अध्यक्ष भारती मेहता, सुनील कुमार सिंह, भाजपा नेता राम यादव, मुखिया आलोक कुमार चौहान, प्रखंड प्रमुख शुभम यादव, भाजपा नेता दीपक गुप्ता, प्रकाश हांसदा, निर्मल विश्वास सहित कार्यकर्ता मौजूद थे.
15 वर्षों के पति-पत्नी के राज में शाम के बाद लोग घर में रहते थे कैद : नीतीश
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राजद पर बोला हमला
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement