बारसोई प्रखंड के आबादपुर में कांग्रेस के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष गोपाल राय के नेतृत्व में विभिन्न पंचायतों से जुड़े कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पूर्व सांसद व वरिष्ठ जदयू नेता डॉ अहमद अशफ़ाक करीम के नेतृत्व में पार्टी की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण किया. मालूम हो कि गोपाल रॉय दस वर्षों तक बारसोई का प्रखंड अध्यक्ष रह चुके हैं. सदस्यता ग्रहण के उपरांत डॉ करीम ने कहा कि आजादी के बाद बिहार विकास के पथ पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में दौड़ रहा है. उन्होंने कहा मुसलमान बिहार में सबसे ज्यादा सुरक्षित व विकसित हुए हैं. जबकि राजद वर्षों से ठगा है. डॉ करीम ने कहा कि नीतीश कुमार द्वारा किये गये विकास का इतिहास के पन्नों में उल्लेखनीय होगा. उन्होंने कहा नीतीश कुमार मुसलमानों के धरोहर को आयोग कमीशन बड़ा बजट बना कर विकसित किया. डॉ करीम ने कहा कि मुसलमानों के सवाल राजद सिर्फ जुमलेबाजी करती है. उन्होंने कहा कि जातिय जनगणना में राजद ने हिस्सेदारी से महरूम किया. सीमांचल में राजद का अस्तित्व खत्म हो गया है. एक भी सीटे नहीं जीतेगी. इस अवसर पर जदयू के वरिष्ठ नेता समरेंद्र कुणाल, अब्दुल गनी, मोजीबुर्र रहमान, मजनू शामिल थे. कांग्रेस छोड़ जदयू में शामिल होने वालों में मुख्यरूप से सिराजुद्दीन, महबूब आलम, असगर आलम, अनवर, पंजु, सईद, हैदर, हयातुल्ला, खबीरूद्दीन, मोहसिन, तस्लीम, हसीमुद्दीन, जमशेद, भेलू, मोहदूर्र, सरफराज, जैनुद्दीन, इस्लाम, अब्दुल, जैस, सज्जाद, रमजान, सुबोजित राय, मोहसुनिद्दीन, रखाल, अशफ़ाक सहित सैंकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सदस्यता लिया.
BREAKING NEWS
चुनाव से पहले कांग्रेस के गढ़ में जदयू ने की सेंधमारी, कई कांग्रेसी जदयू में हुए शामिल
राजद पर अंदेखी करने का लगाया आरोप
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement