23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एसडीएसवीएम बटहा में बाल संसद गठित

रोसड़ा : मतदान केन्द्र पर पंक्तिबद्ध खड़ी मतदाताओं की लंबी कतार मतदान करने के लिए आतुर दिखाई पड़ रही थी.

रोसड़ा : मतदान केन्द्र पर पंक्तिबद्ध खड़ी मतदाताओं की लंबी कतार मतदान करने के लिए आतुर दिखाई पड़ रही थी.अपनी बारी आते ही मतपत्र पर अपने मनपसंद प्रत्याशी के सामने निशान लगाकर उसे फटाफट मतदान पेटी में डालने में जरा भी देरी नहीं की जा रही थी, जी हां यह कोई आम चुनाव का दृश्य नहीं बल्कि यह दिलचस्प नज़ारा था सुंदरी देवी सरस्वती विद्या मंदिर सैनिक स्कूल बटहा में बाल संसद के गठन एवं प्रधानमंत्री के पद के लिए शनिवार को हुए निर्वाचन सह शपथ ग्रहण समारोह का. मीडिया प्रभारी विजयव्रतकंठ ने जानकारी दी कि विद्यालय के सभागार में पूर्व से चुने गये बाल सांसदों ने मतदान द्वारा दसवीं कक्षा के भैया ऋतु राज को छत्तीस मतों से प्रधानमंत्री पद के लिए चुना. वहीं भैया सौरभ कुमार सत्रह मत पाकर उप प्रधानमंत्री बने. बताते चलें कि प्रधानमंत्री पद के लिए कुल नौ उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया. जिसमें तीन ने मतदान के पूर्व अपने नाम वापस ले लिया. कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्वलन कर किया गया. बतौर मुख्य अतिथि पैनल अधिवक्ता मास्टर ट्रेनर नवीन कुमार सिंह ने नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री, उप प्रधानमंत्री एवं बाल सांसदों को शपथ भी दिलाई. बाल संसद को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि बच्चे देश के भावी कर्णधार होते हैं. जिन्हें इस प्रकार के आयोजन से नागरिकों के दायित्व का पूर्व बोध होता है. कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रधानाचार्य रामचन्द्र मंडल ने कहा कि मतदान के द्वारा ही हम अपने देश को चलाने के लिए विभिन्न स्तरों पर समर्थ सरकारों का चुनाव करते हैं. अतएव मतदान में अनिवार्य रूप से भाग लेना चाहिए. चुनाव प्रभारी श्रीलाल सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन किया. जबकि मीडिया प्रभारी विजयव्रत कंठ ने मंच संचालन किया. स्कूल के अध्यक्ष बिनोद कुमार, सचिव नकुल कुमार शर्मा, कोषाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह, जिला निरीक्षक कृष्ण कुमार प्रसाद आदि ने ऐसे आयोजन पर खुशी जताते हुए नवनिर्वाचित बाल सांसदों, प्रधानमंत्री, उपप्रधानमंत्री एवं मंत्रियों को बधाई दी. चुनाव प्रभारी श्रीलाल सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन किया. मौके पर चुनाव संयोजक मनोज कुमार, मतगणना प्रभारी रामबाबू दास, घनश्याम मिश्रा, मंजीत चौबे, विश्वजीत सिंह, रामशंकर झा, विकास कुमार, संतोष कुमार, अलका कुमारी आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें