सरायरंजन : मुसरीघरारी थाना के निकट पटोरी सड़क के किनारे निजी अस्पताल में शनिवार की दोपहर महिला की आपरेशन के दौरान मौत हो गयी. मृत महिला की पहचान मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के गंगापुर गांव निवासी बबीता देवी (28) के रूप में की गई है. घटना के संबंध में मृतका के परिजनों ने बताया कि शनिवार की सुबह करीब नौ बजे में अस्पताल में परिवार नियोजन का आपरेशन कराने के लिए महिला को लाया गया था. अस्पताल में डाक्टर नहीं रहने की बात कंपाउंड ने बतायी. कुछ देर बाद कंपाउंड ने ही महिला का आपरेशन कर दिया. आपरेशन करने के तुरंत बाद महिला की मौत हो गई. आनन-फानन में महिला को एम्बुलेंस बुलाकर समस्तीपुर मोहनपुर स्थित निजी अस्पताल में ले जाया गया. शक होने पर महिला के शरीर छूकर देखा तो ठंडा था. इस घटना की सूचना मुसरीघरारी पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंच कर छानबीन की तो महिला की मौत हो चुकी थी. मौत की पुष्टि होने के बाद परिजनों ने अस्पताल के सामने लाश रखकर हंगामा शुरू कर दिया. लोगों का कहना था कि मुसरीघरारी स्थित किसी भी अस्पताल में डाक्टर नहीं कंपाउंड इलाज करते हैं. बिना सोचे-समझे आपरेशन भी कर देते हैं. लोग अस्पताल के डाक्टर एवं सभी कर्मियों पर प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे. महिला के मौत के बाद अस्पताल के कर्मी अस्पताल बंद कर फरार हो गये. अस्पताल का निशान मिटाने के लिए अस्पताल में लगे सभी बैनर-पोस्टर नोच कर फेंक दिया. थानाध्यक्ष फैजुल अंसारी ने बताया कि महिला की मौत होने की सूचना मिली है. मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद दोषियों पर कार्रवाई होगी.
Advertisement
महिला की मौत के बाद परिजनों ने किया हंगामा
सरायरंजन : मुसरीघरारी थाना के निकट पटोरी सड़क के किनारे निजी अस्पताल में शनिवार की दोपहर महिला की आपरेशन के दौरान मौत हो गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement