जामताड़ा. मिहिजाम में डॉ नागेंद्र सिन्हा विद्यालय का वार्षिकोत्सव शनिवार को धूमधाम से मनाया गया. इसका शुभारंभ मिहिजाम नप के पूर्व अध्यक्ष कमल गुप्ता, विद्यालय के सचिव नंदलाल शर्मा, कोषाध्यक्ष नवीन कुमार, अध्यक्ष विद्या सागर व ट्रस्टी साधना देवी ने संयुक्त रूप से किया. विद्यालय के संस्थापक डॉ नागेंद्र सिन्हा के चित्र पर माल्यार्पण किया गया. इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी हुआ. ताइक्वांडो नृत्य में विशाल, आदित्य, युवराज, तेजस्वी, पुकार, संजना, मीनू और त्रिशिका ने भाग लिया. छात्रा संध्या, रेशम आराध्या, रागिनी, रोशनी, रवि आदित्य, वर्षा और स्मृति ने मन मोहक नृत्य प्रस्तुत किया. पूर्व नप अध्यक्ष ने कहा कि डॉ नागेंद्र सिन्हा जैसे व्यक्ति बिरले ही मिलते हैं. उन्होंने अपनी गाढी कमाई से मिहिजाम की जनता के लिए विद्यालय की स्थापना की. इसके कारण मिहिजाम के बच्चे अंग्रेजी माध्यम में पढ़ाई कर रहे हैं. उन्होंने विद्यालय को हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया. सचिव ने कहा कि विद्यालय को सरकार की ओर से यू-डायस कोड मिल चुका है. ट्रस्ट के अध्यक्ष ने कहा कि बच्चे मन के सच्चे होते हैं. बच्चे माता के प्यार और पिता की देखभाल में सब कुछ सीखते हैं. सत्र 2023-24 में विभिन्न श्रेणियों में अव्वल आए बच्चों को प्राचार्या चंदा मिश्रा और शिक्षिकाओं ने पुरस्कृत किया. मौके पर श्रीकांत पांडे, ओमप्रकाश ठाकुर, ओमप्रकाश चौबे, बबीता कुमारी, सीमा राऊत, नीतू ठाकुर, निकिता वर्मा, अनिता कुमारी, सीमा कुमारी, निशा मिश्रा, अंकित बर्मन, खुशबू लता, रिया शर्मा, श्वेता वर्मा, संजू देवी व रीतू देवी मौजूद थीं.
डॉ नागेंद्र सिन्हा विद्यालय में अव्वल बच्चों को किया गया पुरस्कृत
मिहिजाम में डॉ नागेंद्र सिन्हा विद्यालय का मना वार्षिकोत्सव
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement