15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Love Jihad : कर्नाटक में नेहा की हत्या के विरोध में बीजेपी 22 अप्रैल को करेगी राज्यव्यापी प्रदर्शन, जानें फैयाज ने क्यों की हत्या

Love Jihad : कर्नाटक के हुबली में एमसीए की छात्रा नेहा हिरमेठ की हत्या फैयाज खोंडुनाईक ने कर दी .

Love Jihad : कर्नाटक में कांग्रेस नेता की बेटी नेहा हिरेमठ की हत्या के विरोध में 22 अप्रैल को बीजेपी राज्यव्यापी प्रदर्शन करेगी. बीजेपी नेता विजयेंद्र येदियुरप्पा ने एक्स पर पोस्ट कर इस बारे में जानकारी दी और कर्नाटक की कांग्रेस सरकार को आड़े हाथों लिया. अपने पोस्ट में उन्होंने लिखा कि कर्नाटक में अब महिलाएं सुरक्षित नहीं. विधानसभा के अंदर पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगे हैं. रामेश्वरम कैफे में विस्फोट हुआ. आम आदमी जय श्रीराम का नारा नहीं लगा सकता. राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति बहुत ही खराब है.

नेहा की हत्या फैयाज ने की

गौरतलब है कि 18 अप्रैल को एमसीए की छात्रा नेहा हिरेमठ की हत्या फैयाज खोंडुनाईक ने काॅलेज परिसर में ही चाकू मारकर कर दी थी. आरोपी को बाद में गिरफ्तार कर लिया गया है. सीसीटीवी फुटेज में फैयाज नेहा पर चाकू से बार-बार हमला करता दिख रहा है. घटना के सामने आने के बाद कर्नाटक में खराब कानून व्यवस्था का मुद्दा तूल पकड़ा. लेकिन मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने इसे उनका आपसी मामला बताया है. वहीं बीजेपी पूरे मामले को लव जिहाद बता रही है. नेहा के पिता निरंजन हिरमेठ ने भी इसे लव जिहाद ही बताया है.

फैयाज एकतरफा प्यार में था

पुलिस ने घटना की जांच के दौरान जो जानकारी प्राप्त की है, उसके अनुसार नेहा शाम को काॅलेज कैंपस से बाहर जा रही थी, उसी वक्त फैयाज उसके सामने आया. उसने पहले नेहा से बात की और फिर उसे चाकू मारा. नेहा जब चाकू के वार से जमीन पर गिर गई तो उसने छह से सात बार उसके शरीर पर चाकू से वार किया. उसके बाद वह वहां से भागने लगा. लेकिन काॅलेज के लड़कों ने उसे पकड़ा. नेहा को घायलावस्था में अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन उसकी तबतक मौत होई. फैयाज का कहना है कि वो और नेहा रिलेशनशिप में थे, लेकिन पिछले कुछ समय से वो उससे दूर हो रही थी, इसलिए उसने इस घटना को अंजाम दिया. वहीं नेहा के पिता निरंजन का कहना है कि उनकी बेटी ने फैयाज का विवाह प्रस्ताव ठुकरा दिया, जिसकी वजह से फैयाज ने उसके साथ यह सबकुछ किया. यह पूरी तरह लव जिहाद का मामला है. फैयाज पूरी तरह एकतरफा प्यार में था. उन्होंने यह भी कहा कि जब फैयाज ने विवाह का प्रस्ताव दिया, तो हमने उससे बात की थी और यह बता दिया था कि हम शादी की इजाजत नहीं दे सकते क्योंकि वह मुसलमान है और हम हिंदू.

Also Read : ‘तिहाड़ में रची जा रही है अरविंद केजरीवाल की हत्या की साजिश’, आप ने लगाया ये गंभीर आरोप

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें