रांची: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि राहुल गांधी भी रांची की उलगुलान न्याय महारैली में आने वाले थे, लेकिन उनकी तबीयत बिगड़ गयी. इस कारण वे इस महारैली में शामिल नहीं हो सके. आज वे सतना, गया फिर रांची पहुंचे हैं. उन्होंने इस मौके पर राहुल गांधी की चिट्ठी पढ़ी. इसके जरिए उन्होंने कहा कि ये धरती बिरसा मुंडा व सिदो-कान्हू की धरती है. पीएम नरेंद्र मोदी ने दो मुख्यमंत्रियों को जेल में डाल दिया है. अगर वो हमें दोषी घोषित करेंगे तो हम आगे कार्रवाई करेंगे. हेमंत सोरेन हिम्मतवाले हैं. उन्होंने कहा कि मुझे जेल जाना पसंद है, लेकिन गठबंधन छोड़ना पसंद नहीं है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर साधा निशाना
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने निशाना साधते हुए कहा कि आप जिस तरह से चाल चल रहे हैं, उस हिसाब से आप खत्म हो जाएंगे. आदिवासियों को कुछ नहीं होगा. आज इस देश में लोकतंत्र है, संविधान है, इसलिए लोग अपने हिसाब से चल रहे हैं. पीएम मोदी गरीबों से उनका हक छीनना चाहते हैं. आदिवासी बड़ी संख्या में हैं. पीएम मोदी बोलते हैं 400 पार. वह डर गए हैं, लेकिन लोकतंत्र की शक्ति इतनी है कि इसके आगे सभी ताकत कमजोर है. हम जेल से डरने वाले नहीं हैं. हम देश की रक्षा कर रहे हैं. संविधान की रक्षा कर रहे हैं. मैं कहूंगा कि आप खूब कोशिश करो, हमें मिट्टी में दबाने की, लेकिन हम दबे ही रहते हैं, क्योंकि हम बीज हैं. जो भी अत्याचारी है, हम उसके आचरण पर नहीं चल रहे हैं. वह कहते हैं कि राम मंदिर निर्माण में आपने आदिवासी राष्ट्रपति को क्यों नहीं बुलाया? उन्हें आपने इसलिए नहीं बुलाया क्योंकि वह अछूत हैं.
5 न्याय और 25 गारंटी हम करेंगे पूरा
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी कहते हैं कि 2 साल में 2 करोड़ नौकरी दूंगा. 10 साल में 20 करोड़ नौकरी कहां है. काला धन लाऊंगा. किसानों की आमदनी डबल करूंगा. कहां है ये सब? हमारी सरकार बनेगी तो पेशा कानून को लाएंगे. आदिवासियों के अधिकारों को वापस दिलाएंगे. हमारा गठबंधन मजबूत है. इसलिए मोदी जी घर-घर घूम रहे हैं और कह रहे हैं कि मैं भ्रष्ट लोगों को नहीं छोड़ूंगा, लेकिन भ्रष्ट लोगों से ये चंदा लेते हैं. कांग्रेस ये वादा करती है कि 5 न्याय और 25 गारंटी हम पूरा करके दिखाएंगे.