मंडरो. मिर्जाचौकी थाना क्षेत्र के सिमडा पंचायत अंतर्गत बंगालिया गांव में रविवार की दोपहर को आग लगने से आठ घर जल कर राख हो गये. दरअसल, रविवार दोपहर को सिरु मुर्मू के घर में बिजली बोर्ड में शॉट सर्किट से अचानक आग लग गयी. जिसकी लपट में धीरे-धीरे बगल के मुचिया मुर्मू, बबलू मुर्मू, राम मुर्मू, सकला मुर्मू, सामू मुर्मू व सोनत मुर्मू समेत कुछ आठ घरों में तेज पछिया हवा के बीच आग पूरी तरह से फैल गयी. देखते ही देखते कुल आठ घर जल कर राख हो गया. बताया जाता है कि आग लगी की घटना में घर में रखा सारा सामान व सभी घर मिला कर दो से तीन लाख की संपत्ति जलकर राख हो गयी. वहीं बबलू मुर्मू के घर में रखा सूअर मुर्गी भी अगलगी की चपेट में आकर जल कर राख हो गयी. इधर, आग लगी की घटना की जानकारी मिर्जाचौकी थाना प्रभारी रोहित कुमार को दी गयी. इसके बाद थाना प्रभारी ने फायर ब्रिगेड को तुरंत सूचना दी. वहीं, घटना की सूचना पाकर मंडरो बीडीओ मेघनाथ उरांव और सीओ पंकज कुमार भगत को मिली. तो वे तुरंत बंगालिया गांव पहुंचकर ग्रामीणों के साथ आग बुझाने में सहयोग किया. वहीं, कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों के सहयोग से आग पर आग पर काबू पाया गया. घटना के संबंध में बीडीओ मेघनाथ उरांव व सीओ पंकज कुमार भगत ने बताया कि बंगालिया गांव में कुल आठ घरों में आग लगी थी. इन सभी अग्नि पीडित परिवार के बीच सरकारी प्रावधान के तहत मुआवजा का वितरण किया जायेगा. ताकि इन पीड़ित परिवार को तत्काल राहत मिल सके. इधर, सिमडा पंचायत के मुखिया राजेश कुमार मरांडी ने कहा कि इन अग्नि पीड़ित परिवारों के बीच मेरी ओर से भी पर घर 10 किलो चावल, तेल और नमक और दाल का वितरण किया जायेगा. इधर अग्नि पीड़ित परिवार में मुचिया मुर्मू, चुडकी हेंब्रम, चेतन मुर्मू तलाकुड़ी हांसदा, गुलमी सोरेन, सामू सोरेन समेत अग्निपथ परिवारों का रो-रो कर बुरा हाल था. मौके पर पंचायत सचिव संतोष हेंब्रम, उप मुखिया प्रधान मुर्मू, मिर्जाचौकी थाना के एसआइ सुबोधन मरांडी भी अपने पुलिस बल के साथ भी मौजूद थे. समाचार लिखे जाने तक प्रखंड प्रशासन की ओर से राहत सामग्री वितरण करने की तैयारी चल रही थी.
शॉट सर्किट से लगी आग, कुल आठ घर जल कर राख
मिर्जाचौकी की सिमड़ा पंचायत के बंगालिया गांव की घटना
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement