वरीय संवाददाता, धनबाद,
मटकुरिया के व्यवसायी नीरज कुमार जैन से 18 लाख की धोखाधड़ी के मामले में बैंकमोड़ पुलिस ने कोलकाता की कंपनी मेसर्स भाविका कॉमर्शियल प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक दोनों भाई तन्मय बनर्जी और शुभमय बनर्जी को बैंकमोड़ पुलिस ने रविवार को जेल भेज दिया. दोनों भाई 166A, राय बहादुर रोड, थाना बेहाला, कोलकाता पश्चिम बंगाल के निवासी हैं. अनुसंधान के क्रम में दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध साक्ष्य के आधार पर कांड सत्य पाते हुए शनिवार को गिरफ्तार किया गया था.
झारखंड के चार थानाें दर्ज है इनके खिलाफ मामला :
बैंकमोड़ थाना प्रभारी वकार हुसैन ने बताया कि दोनों आरोपी भाइयों के खिलाफ कई राज्यों में धोखाधड़ी के मामले दर्ज हैं. अब तक मिली जानकारी के अनुसार बिहार, बंगाल, ओड़िसा व उत्तर प्रदेश में कई मामले दर्ज हैं. झारखंड में इनके खिलाफ सरायकेला के आदित्यपुर थाना में दो सितंबर को कांड संख्या 206/22, रांची के लोअर बाजार थाना में 17 मार्च 2023 को कांड संख्या 93/2023, भवानीपुर थाना में 23 नवंबर 2022 को कांड संख्या 273/2022 दर्ज है. इसके अलावा यूपी के हरि पर्वत थाना में कांड संख्या-368/2023 दर्ज है. नीरज कुमार जैन ने कंपनी के दोनों निदेशकों के अलावा कंपनी के मैनेजर देवाशीष पाल के खिलाफ 20 मार्च को ही प्राथमिकी दर्ज करायी थी.