25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हीट स्ट्रोक से बचाने को अस्पताल में बनेंगे लू वार्ड

हीट स्ट्रोक से बचाने को अस्पताल में बनेंगे लू वार्ड

प्रधान सचिव ने सभी जिलों के सीएस को किया हाई अलर्ट मुजफ्फरपुर. हीट स्ट्रोक से बचाने को अस्पताल में लू वार्ड बनाये जायेंगे. गर्म हवा व झुलसा देने वाली धूप के मद्देनजर प्रधान सचिव ने सभी जिलों के सीएस को हाई अलर्ट जारी किया है. उन्होंने हीट वेव (गर्म हवा व लू) को लेकर सदर अस्पताल सहित सभी पीएचसी, एपीएचसी केंद्रों को निर्देश दिये हैं. कहा है कि लू की आशंका के चलते तैयारी शुरू कर दें. लू के दौरान तापमान ज्यादा बढ़ जाता है. वार्ड में लू लगने से बीमार मरीजों को भर्ती किया जाएगा. वार्ड में एयर कंडीशनर लगा होना चाहिए. इसके साथ ही हर बेड पर ऑक्सीजन की सुविधा भी उपलब्ध रहे. साथ ही आइस पैक, ओआरएस के पैक और अन्य जरूरी दवाएं रखें. लू लगने के ये हैं लक्षण – तेज बुखार होना, उल्टी लगना – शरीर में पानी की कमी होना – जीभ सूखी होना, त्वचा पर झुर्री पड़ना – ब्लड प्रेशर कम हो जाना – बेहोशी छा जाना ऐसे करें बचाव – दोपहर 12 से तीन बजे के बीच तेज धूप में बाहर न निकलें – सिर पर कपड़ा व टोपी लगाएं – पूरी बाजू के शरीर को ज्यादा ढकने वाले सूती कपड़े पहन – धूप में निकलते समय पानी की बोतल साथ में रखे और बार-बार पानी पीते रहे – छाछ, शिकंजी आदि तरल पदार्थों का सेवन ज्यादा करें – तली-भुनी व मसालेदार खाने-पीने से परहेज करें – समस्या हो तो डाॅक्टर से सलाह लेकर इलाज कराएं

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें