23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड को विकास के मानक पर शीर्ष तक पहुंचाने का लक्ष्य : सुदेश

आजसू पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश महतो ने रविवार को हरमू स्थित पार्टी कार्यालय में आयोजित स्कूल ऑफ पॉलिटिक्स संस्थान के इलेक्शन ऑन व्हील्स कार्यक्रम में युवाओं के साथ संवाद किया.

रांची (विशेष संवाददाता). झारखंड को विकास के मानकों पर शीर्ष तक पहुंचाने का लक्ष्य है. राजनीति को एक दिन में नहीं समझा जा सकता है. यह सभी चीजों का केंद्र है. जिज्ञासा से राजनीतिक स्तर में अंतर लाना संभव है. विकास के मानकों पर झारखंड को देश में टॉप फाइव में शुमार करने की दिशा में काम करना है. ये बातें आजसू पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश महतो ने कहीं. वह रविवार को हरमू स्थित पार्टी कार्यालय में आयोजित स्कूल ऑफ पॉलिटिक्स संस्थान के इलेक्शन ऑन व्हील्स कार्यक्रम में युवाओं से संवाद के दौरान बोल रहे थे. कार्यक्रम के तहत देश के विभिन्न राज्यों से होकर युवा रांची पहुंचे और श्री महतो से मुलाकात की.

युवाओं से किया संवाद

इस मौके पर देश के 18 राज्यों से विभिन्न प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थाओं से जुड़े युवा प्रोफेशनल्स पहुंचे थे. संवाद के इस सत्र में युवाओं ने राज्य के राजनीतिक परिदृश्य व पार्टी गठन के साथ राजनीति और झारखंड आंदोलन से जुड़े विषयों पर सुदेश महतो से सवाल पूछे. श्री महतो ने उनके सवालों के जवाब दिये. इस अवसर पर श्री महतो ने अपने राजनीतिक जीवन पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि अस्तित्व, भाषा, विचार, कला और संस्कृति की हिफाजत के लिए अलग राज्य की लड़ाई में शामिल हुआ था. फिर जनता के विश्वास के साथ चुनाव में जीत हासिल की. उन्होंने अपने राजनीतिक सफर और संघर्ष से भी युवाओं को अवगत कराया.

पढ़ाई, दवाई और न्याय मूल एजेंडा

श्री महतो ने बताया कि यहां पर्यटन क्षेत्र में असीमित संभावनाएं हैं. अपने लोगों का पलायन रोकना, रोजगार के अन्य विकल्प तैयार करना और साल भर की खेती हो, ऐसी हमारी तैयारी है. पढ़ाई, दवाई और न्याय हमारा मूल एजेंडा है. उन्होंने सिल्ली विधानसभा क्षेत्र में स्टूडेंट एक्सप्रेस, उड़ान कोचिंग, स्मार्ट स्कूल, सिल्ली स्टेडियम, आधारभूत संरचनाओं की मजबूती जैसी अन्य कई विकास कार्यों की जानकारी इलेक्शन ऑन व्हील्स के सभी प्रतिभागियों को दी. युवाओं को सिल्ली के विकास को देखने के लिए निमंत्रण भी दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें