किराये के मकान में मिला शव, हर बिंदुओं पर पुलिस कर रही है जांच
राघोपुर.
थाना क्षेत्र के गणपतगंज में संदेहास्पद स्थिति में गनपतगंज वार्ड नंबर एक स्थित एक मकान से शव बरामद हुआ. मृतक किराये पर कमरा लेकर रह रहा था. रविवार की सुबह जब मकान के अन्य किरायेदार उस गली से गुजरे तो देखा कि उक्त व्यक्ति अपने कमरे में मृत पड़ा हुआ है. कमरे की लाइट पंखा ऑन थे. कमरे का दरवाजा भी खुला था. जिसकी सूचना किरायेदारों ने राघोपुर पुलिस को दी. सूचना के बाद थानाध्यक्ष नवीन कुमार दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी. मृतक की पहचान मधुबनी जिले के हरलाखी थाना क्षेत्र के हरनी गांव निवासी पिलकित दास के 45 वर्षीय पुत्र रणधीर दास के रूप में की गयी.
नाला निर्माण कार्य में था संवेदक
जानकारी अनुसार मृतक रंधीर दास एनएच 106 में नाला निर्माण कार्य का संवेदक था. वह करीब तीन साल से गणपतगंज स्थित चंदेश्वर गुप्ता के मकान में किराये पर आवासित था. शव की शिनाख्त होने के बाद पुलिस ने मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दी. वहीं मौके पर वीरपुर एसडीपीओ सुरेंद्र कुमार भी पहुंचे. जिन्होंने पुलिस पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया. पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सुपौल भेज दिया. जानकारी देते एसडीपीओ श्री मंडल ने बताया कि घटना व मौत से जुड़ी तमाम बिंदुओं पर पुलिस वैज्ञानिक अनुसंधान शुरू कर दी है. जांच रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा. घटना को लेकर लोगों के बीच तरह तरह की चर्चाएं भी हो रही है. कोई इसे हत्या तो कोई आत्महत्या बता रहा है. जबकि कुछ लोग इसे प्रेम प्रसंग का भी मामला बता रहे हैं. हालांकि पुलिस अभी तक किसी नतीजे पर नहीं पहुंच सकी है.