21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जेल अदालत सह विधिक जागरुकता शिविर

अरुण कुमार ओझा ने कहा कि आप सभी अपने आचरण और व्यवहार में सुधार करें,

कोडरमा. जिला विधिक सेवा प्राधिकार कोडरमा के तत्वावधान में रविवार को मंडल कारा कोडरमा में जेल अदालत सह विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया़ कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रभारी जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव सह सीजेएम प्रताप चंद्रा उपस्थित थे़ उन्होंने कहा कि पैसे के अभाव में कोई भी बंदी न्याय से वंचित नहीं रह सकता है़ गरीबों असहायों की मदद के लिए डालसा हमेशा तत्पर है़ एलएडीसी अरुण कुमार ओझा ने कहा कि आप सभी अपने आचरण और व्यवहार में सुधार करें, यहां से निकलने के उपरांत सामान्य नागरिक जीवन जीने का प्रयास करें. बंदियों की ओर से निष्पादन के निमित एक भी आवेदन नहीं आने के कारण मौके पर एक भी मामला का निष्पादन नहीं हो सका़ वहीं शिविर में बंदियों को उनके केस से संबंधित जानकारी अधिवक्ता अश्विनी शरण द्वारा दी गयी. जिस बंदी का केस पैरवी के लिए कोई भी अधिवक्ता नहीं थे, वैसे बंदियों को आवेदन भेजने को कहा गया़ वैसे बंदी, जिन्हें न्यायालय द्वारा सजा सुनायी गयी है और वह अपनी अपील उच्च न्यायालय में दाखिल करने में असमर्थ हैं या नहीं कर सके हैं, उनकी पहचान की गयी. मौके पर एलएडीसी अरुण कुमार ओझा, न्यायालय कर्मी रंजीत कुमार सिंह, एलएडीसी अश्विनी शरण, न्यायालयकर्मी संतोष कुमार सिंह, राजीव रंजन आदि मौजूद थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें