16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भीषण गर्मी से दुकानदारी चौपट, बाजारों में पसरा सन्नाटा

भीषण गर्मी से दुकानदारी चौपट, बाजारों में पसरा सन्नाटा

-पारा 39.5 सेंटीग्रेट रहने से घरों में ही रहे लोग-छुट्टी का दिन होने के बाद भी सड़कें खाली रहीं मुजफ्फरपुर. शहर में बढ़ती गर्मी से लोग बेहाल हैं. लोग डायरिया और लू की चपेट में आ रहे हैं. वहीं बाजार पर भी इसका असर पड़ा है. रविवार को सुबह से शाम तक बाजार में सन्नाटा रहा. लोगों ने धूप में जाने की बजाय घर में ही ठहरना ही बेहतर समझा. अपनी जरूरत को भी लोगों ने शाम तक के लिए छोड़ दिया. बाजार में लोग बहुत जरूरी काम से ही निकले. लग्न का अंतिम दिन होने के कारण कपड़ा बाजार, शृंगार प्रसाधन सामग्री की दुकानों व इलेक्ट्रॉनिक मार्केट में थोड़ी भीड़ थी, लेकिन अन्य ट्रेड के दुकानों में सन्नाटा पसरा था. अमूमन रविवार को सुबह से रात तक गुलजार रहने वाले मोतीझील बाजार में भी ग्राहक बेहद कम थे. दुकानदारों का कहना था कि तेज धूप में कोई भी घर से निकलना नहीं चाहता. धूप व हवा इतनी तेज है कि पांच मिनट भी सड़क पर चलना मुश्किल है. ऐसे में कोई खरीदारी करने क्यों निकलेगा? शिकंजी और नारियल पानी से बुझायी प्यास जरूरी काम से घर से निकले लोग कुछ देर में ही गर्मी की चपेट में आ गये. ऐसे में कंपनीबाग सहित शहर के चौक-चौराहे पर लगी शिकंजी और नारियल पानी के स्टॉल पर जाकर अपनी प्यास बुझायी. शहर के दुकानों से बोतलबंद पानी की भी अच्छी बिक्री हुई. सरैयागंज में ठंडा बेचने वाले रंजन कुमार ने बताया कि ठंड की बिक्री से ज्यादा ठंडा पानी की बिक्री हो रही है. दो दिन पहले तक रोज सुबह से शाम तक 100 से 150 पीस कोल्ड ड्रिंक्स बेचते थे. शनिवार से रोज सुबह से शाम तक 250 पीस बोतल बंद पानी की बिक्री हो रही है. गर्मी के कारण लोग ठंडा पानी खरीद रहे हैं. 60 रुपये में बेल और 80 रुपये में टिकोला गर्मी से बचने को लोगों ने बेल व टिकोला की खरीदारी करनी भी शुरू कर दी है. मांग अधिक होने के कारण कीमत भी बढ़ी हुई है. इसके अलावा खीरा, ककड़ी, तरबूज और खरबूज की बिक्री भी बढ़ गयी है. गर्मी में लोग अधिक पानी वाले फलों का सेवन करना पसंद कर रहे हैं. बाजार में नींबू की मांग भी पहले से काफी अधिक है. सब्जी विक्रेताओं का कहना है कि लग्न व गर्मी में नींबू के बाजार में तेजी है. अधिकतर लोग नींबू की खरीदारी शर्बत के लिए कर रहे हैं. बाजार समिति के फल विक्रेता जगरनाथ प्रसाद सिंह ने बताया कि गर्मी में संतरा व तरबूज की आवक बढ़ी हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें