21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाराती बस ने बाइक को चपेट में लिया, एक की मौत, एक घायल

बाराती बस ने बाइक को चपेट में लिया, एक की मौत, एक घायल

रमना प्रखंड मुख्यालय निवासी मानिकचंद ठाकुर (उम्र 50 वर्ष) की मौत विक्की निक्की नामक बस की चपेट में आने से हो गयी. वहीं इस घटना में बीरेंद्र पाठक नामक व्यक्ति बुरी तरह से घायल हो गया है. घटना के बाद चालक बस छोड़ कर फरार हो गया. इस घटना से आक्रोशित मृतक के परिजनों ने बस को बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया. साथ ही मुख्य सड़क जाम कर बस मालिक को बुलाने की मांग करने लगे. बाद में बंशीधर नगर पुलिस अंचल निरीक्षक रतन कुमार सिंह के आश्वासन पर जाम समाप्त हुआ. मिली जानकारी के अनुसार विक्की निक्की नामक बस बारात लेकर श्रीबंशीधर नगर की तरफ जा रही थी. इसी क्रम में बस ने विपरीत दिशा से आ रही बाइक को अपनी चपेट में ले लिया. इस दुर्घटना में बाइक पर सवार माणिकचंद ठाकुर की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. जबकि वीरेंद्र पाठक को इलाज के लिए श्री बंशीधर नगर अस्पताल में भर्ती किया गया है. दो घंटे से ज्यादा मुख्य पथ रहा जाम. मा़णिकचंद ठाकुर के निधन के बाद मृतक के परिजनों ने सड़क जाम कर दिया. इस कारण दोनों तरफ दो किलो मीटर से अधिक दूरी तक छोटे-बड़े वाहनों की लंबी कतार लग गयी. आवागमन दो घंटे तक रहा बाधित : घटना की जानकारी के बाद स्थानीय पुलिस के अलावे विशुनपुरा व मेराल सहित श्री बंशीधर नगर पुलिस अंचल निरीक्षक रतन कुमार सिंह अपने दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और स्थिति सामान्य करने की कोशिश की. लेकिन महिलाओं सहित मृतक के परिजनों व आक्रोशित भीड़ ने शव को मुख्य सड़क पर लिटा दिया तथा बस मालिक को बुलाने की मांग करने लगे. काफी जद्दोजहद के बाद भी जाम समाप्त नहीं होता देख पुलिस ने हल्का बल प्रयोग करते हुए शव अपने कब्जे में ले लिया और अंत्यपरीक्षण के लिए गढ़वा सदर अस्पताल भेज दिया. इसके थोड़ी देर बाद पुलिस इंस्पेक्टर रतन कुमार सिंह ने दोनों तरफ के वाहनों को वहां से निकलवाया. रात करीब 12 बजे के बाद स्थिति सामान्य हुई. मौके पर थानेदार असफाक आलम, पुअनी जेपी गुप्ता व ऋषिकेश सिंह सहित पुलिसकर्मी मौजूद थे. आठ लोगो पर दर्ज हुई प्राथमिकी : इस मामले में आचार संहिता उल्लंघन एवं कानून को अपने हाथ में लेने के आरोप में आठ नामजद व करीब 40 अज्ञात लोगो पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. मृतक माणिकचंद ठाकुर का अंतिम संस्कार पुलिस की देखरेख में स्थानीय नदी में किया गया. इसमें सैकड़ों लोग शामिल हुए. इसके पूर्व रविवार की सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव को घर पर पहुंचते ही मृतक के परिजनों के चीत्कार से माहौल गमगीन हो गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें