21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोल डस्ट से परेशान ग्रामीणों ने कोयला परिवहन कर रहे वाहनों को रोका

कोल डस्ट से परेशान अमरवाडीह (फुलबसिया) के ग्रामीणों ने रविवार सुबह आठ बजे आरकेटीसी कंपनी के लिए कोयला परिवहन करनेवाले वाहनों को साइडिंग में जाम कर रोक दिया.

बारियातू. कोल डस्ट से परेशान अमरवाडीह (फुलबसिया) के ग्रामीणों ने रविवार सुबह आठ बजे आरकेटीसी कंपनी के लिए कोयला परिवहन करनेवाले वाहनों को साइडिंग में जाम कर रोक दिया. उनका कहना था कि आरकेटीसी कंपनी द्वारा ओवरलोड कोयला परिवहन किया जाता है. इससे सड़क पर कोल डस्ट बढ़ रहा है. बस्ती के लोग कोल डस्ट से परेशान हैं. मगध कोलियरी से चमातू होते अमरवाडीह (फुलबसिया) साइडिंग तक प्रतिदिन सैकड़ों कोयला लदे वाहन आवागमन करते हैं, जिससे सड़कों पर इससे कोल डस्ट उड़ते रहता है. घरों में धूल की मोटी परत जम गयी है. लोग खांसी व एलर्जी जैसे रोगों के शिकार हो रहे हैं. कंपनी द्वारा सड़क पर पानी का छिड़काव नहीं कराया जाता है. कई बार विभाग को समस्या से अवगत कराया गया, पर किसी ने ध्यान नहीं दिया. ग्रामीण सड़क पर नियमित पानी का छिड़काव करने तथा सभी वाहनों में तिरपाल लगाकर परिवहन करने की मांग पर अड़े थे. सूचना मिलने पर परियोजना के जीएम नृपेंद्र कुमार ने मौके पर पहुंचे. उन्होंने नियमित रूप से पानी का छिड़काव करने व पट्टा लगा कर कोयले का परिवहन कराने का आश्वासन दिया. इसके बाद ग्रामीणों ने सुबह 10 बजे जाम हटा लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें