21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाइक के धक्के से युवक की मौत, रोड़ेबाजी

शनिवार की देर रात सिसौड़ा-मुखराव पथ पर कलानी नहर के समीप वैवाहिक कार्यक्रम से वीडियोग्राफी कर घर लौट रहे एक युवक की तेज रफ्तार से गुजर रहे बाइक की जोरदार टक्कर लगने से मौत हो गयी. जबकि, बाइक पर बैठे तीन युवक घायल हो गये.

रामगढ़. शनिवार की देर रात सिसौड़ा-मुखराव पथ पर कलानी नहर के समीप वैवाहिक कार्यक्रम से वीडियोग्राफी कर घर लौट रहे एक युवक की तेज रफ्तार से गुजर रहे बाइक की जोरदार टक्कर लगने से मौत हो गयी. जबकि, बाइक पर बैठे तीन युवक घायल हो गये. इधर, रविवार की सुबह घायल युवकों व शव के लिए 112 वाहन से कलानी गांव पहुंची पुलिस को थानाध्यक्ष व थाने का वाहन नहीं होने के कारण ग्रामीणों के कोप का शिकार होना पड़ा. शव का पंचनामा किये बगैर तीनों घायल युवकों को लेकर जा रही पुलिस गाड़ी पर आक्रोशित ग्रामीणों द्वारा रोड़ेबाजी गयी गयी. रोड़ेबाजी में पुलिस वाहन का मुख्य कांच टूट गया, जबकि 30 मिनट तक ग्रामीणों ने पुलिस वाहन का घेराव किया. काफी मशक्कत के बाद थाना के अलावा दूसरे वाहन से गांव पहुंचे सब इंस्पेक्टर अनिल कुमार सिंह द्वारा सूझ-बूझ दिखाते हुए पहले शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल भेजा गया, फिर ग्रामीणों द्वारा पकड़े गये तीनों घायल युवकों को हिरासत में लेकर इलाज के लिए रेफरल अस्पताल रामगढ़ लाया गया. जानकारी के अनुसार, शनिवार की रात कलानी गांव के रहने वाले 26 वर्षीय आशीष साह उर्फ तेजू पिता लालजी साह गांव के पंचायत समिति सदस्य (बीडीसी) कुंदन यादव के शादी समारोह में अपने गांव से कुछ किलोमीटर दूर सेनिसराय गांव में वीडियोग्राफी व ड्रोन चलाने के लिए गया था. शादी में जयमाल कार्यक्रम खत्म होने के बाद लगभग 12 बजे के करीब वह अपने एक दूसरे कर्मी को कैमरा देकर गांव के प्रमोद कुशवाहा के साथ अपनी बाइक से नहर पथ के रास्ते गांव जा रहा था. यहां मुख्य सड़क के किनारे वह अपनी बाइक लगाकर शौच कर सड़क पर आकर अपनी पैंट का बेल्ट लगा रहे थे, इसी समय ठकुरा गांव के एक तिलक समारोह में शामिल होकर अपने गांव तेलंगा बाइक पर बैठे तेज रफ्तार से जा रहे प्रिंस यादव पिता स्वर्गीय पीएन सिंह 18 वर्ष, लव कुश कुमार पिता जय नारायण सिंह उम्र 17 वर्ष व बिहारी कुमार पिता पवन यादव की अनियंत्रित बाइक से आशीष को जोरदार टक्कर लग गयी, जिससे वह काफी ऊपर तक उछल कर मुख्य सड़क पर दूर जा गिरे, दुर्घटना के दौरान बाइक पर बैठे तीन युवकों में से दो नाबालिग सड़क के किनारे गिर पड़े. इधर, दुर्घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे ग्रामीणों द्वारा घायल आशीष को निजी वाहन से मोहनिया ले जाया गया, जिसमें रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी. इधर, रविवार की सुबह जब 112 नंबर की गाड़ी से पहुंचे पदाधिकारियों द्वारा परिजनों से बाइक से धक्का मारे तीनों लड़कों को अपने कब्जे में लेते हुए गाड़ी में बैठाकर ले जाने लगे, तो ग्रामीण भड़क उठे. ग्रामीणों ने कहा मौके पर थानाध्यक्ष अपनी गाड़ी से आयें और शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए पहले सदर अस्पताल भेजें, तब वह तीनों लड़कों ले जाने देंगे. इस दौरान ग्रामीणों द्वारा थानाध्यक्ष के सरकारी नंबर पर कई बार फोन भी किया गया, किंतु उनका मोबाइल स्विच ऑफ बता रहा था. ग्रामीणों ने कहा हमलोग 112 की गाड़ी को नहीं जानते, तीनों घायलों को सुरक्षा के दृष्टिकोण से अपने पास रखे हैं. वहीं, सुबह 112 की गाड़ी से आये पदाधिकारी द्वारा शव का पंचनामा करने व उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजने के बजाय तीनों घायलों को गाड़ी में बैठाकर ले जा जाने लगे, जिसका ग्रामीणों ने विरोध किया. # क्या कहते हैं थानाध्यक्ष उक्त संबंध में थानाध्यक्ष उमेश कुमार ने कहा रात में 12 बजे फोन आने पर पुलिस टीम को भेज कर दुर्घटनाग्रस्त बाइक को थाने पर मंगाया गया. सुबह में घायल लड़कों के परिजनों द्वारा उन्हें गांव वालों के कब्जे में होने की बात बतायी गयी थी, जिस पर गश्ती में निकले 112 नंबर को फोन कर उन्हें थाने लाने के लिए भेजा गया था. उस वाहन में पंचनामा की डायरी नहीं होने के कारण कागजी कार्रवाई में देर हुई. ग्रामीणों द्वारा विरोध जताने पर तुरंत दूसरे वाहन से पदाधिकारी को भेजकर शव का पंचनामा करवाते हुए तीनों घायलों के साथ बॉडी को लाया गया. उन्होेने बताया कि सरकारी नंबर पर सुबह में अन्य लोगों से बात हुई है, बीएसएनएल का नेटवर्क नहीं होने पर मोबाइल कभी कभी स्विच ऑफ बताता है. पकड़े गये तीनों लोगों का पुलिस कस्टडी में इलाज हो रहा है, ठीक होने पर बाइक चालक प्रिंस यादव को न्यायिक हिरासत में भेजा जायेगा. पीड़ित परिजनों द्वारा अभी तक कोई आवेदन नहीं मिला है, मिलने पर पुलिस आगे की कार्यवाही करेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें