19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आग लगने से पांच दर्जन घर राख

आग से पांच दर्जन से अधिक घरे पल-भर मे राख की ढेर मे बदल गयी.

श्रीनगर. थाना क्षेत्र के दक्षिण पटजिरवा के वार्ड 12 व 13 रनहा बीन टोली मे लगी आग से पांच दर्जन से अधिक घरे पल-भर मे राख की ढेर मे बदल गयी. आग लगते ही अफरा तफरी मच गयी. आग लगने ने चार मवेशी की झुलसने से मौत हो गई. पूर्व पंचायत समिति सदस्य मिन्टू राय ने बताया कि अचानक दोपहर मे भीखम यादव के घर से आग की लपटें उठी. लपटों को देख लोग चिल्लाने लगे. लोग अपने घरों से निकलकर बाहर सरेह मे शरण लेने लगे. जबकि आग पछिया हवाओ के थपेडों से पलभर मे विकराल रूप धारण कर लिया. आग की तपिश इतनी अधिक थी कि लोग चाहकर भी कुछ नहीं कर पा रहे थे. अचानक आग लगने के कारण किसी घर से कोई समान नहीं निकल पाया. भीषण अगलगी को देखते हुए प्रशासन को लोगों ने सूचना दी. तीन अग्निशामक दस्ता भी पहुंच गये. परंतु उसके पहले ही पचास से अधिक घरों को आग निगल चुकी थी. हालांकि लोगों और अग्निशामक दस्ता के प्रयास से आगे बढ रहे आग को रोकने का प्रयास किया जाने लगा. सीओ विकेश पांडेय ने कहा कि सभी अग्नि पीड़ितो की सूची तैयार की जा रही है. सभी को तुरंत राहत दी जाएगी. श्रीनगर थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि अग्निदस्ता की गाड़ी पहुंच आग बुझा लिया है. क्षति का आंकलन किया जा रहा है. इस आग लगी में ठग मुखिया, सुनील मुखिया, विक्रम यादव, विक्रम मुखिया, प्रभु मुखिया, राजेश मुखिया, गौरी यादव, अंजेशा मुखिया, झापस मियां, रामकिशन मुखिया समेत पांच दर्जन लोगों का घर जलकर राख हो गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें