मुजफ्फरपुर. वैशाली लोकसभा क्षेत्र में 25 मई (छठवें चरण) में चुनाव होगा.वैशाली के निर्वाची पदाधिकारी डीएम सुब्रत कुमार सेन है. जिले में धारा 144 लागू होने के कारण किसी भी प्रकार के कार्यक्रम के लिए अनुमति अनिवार्य है. इसके लिए पूर्वी व पश्चिमी एसडीओ को अधिकृत किया गया है. चुनाव के लिए 29 अप्रैल को अधिसूचना जारी हो जायेगी. इसके बाद नामांकन प्रारंभ होगा, जो 6 मई तक चलेगा. नामांकन वापसी की अंतिम तिथि 9 मई तय की गयी है. वहीं मतदान 25 मई को होगा. मतगणना 4 जून को होगी. चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों का नामांकन शुल्क सामान्य वर्ग में 25 हजार व अनुसूचित जाति व जनजाति के लिए 12500 रुपये है. चुनाव प्रचार में एक अभ्यर्थी के खर्च की अधिकतम सीमा 95 लाख रुपये है. मीनापुर, पारू, साहेबगंज में मतदान का समय सुबह 7 से शाम 4 बजे तक कराये जाने के संबंध में प्रस्ताव आयोग को भेजा गया है. बाजार समिति में मतगणना, एमआइटी से डिस्पैच मुजफ्फरपुर लोकसभा में मतगणना 4 जून को होगी. मतदान के बाद इवीएम अहियापुर बाजार समिति में जमा होगा. कड़ी सुरक्षा के घेरे स्ट्रांग रूम इवीएम को स्टोर किया जाएगा. मतगणना सुबह 8 बजे से होगी. बूथ के लिए इवीएम का डिस्पैच एमआइटी से किया जायेगा. उड़नदस्ता व एसएसटी की निगरानी आदर्श आचार संहिता के अनुपालन के लिए लोस निर्वाचन क्षेत्रवार स्टैंडिंग कमेटी गठित की गयी है. व्यय पर निगरानी के लिए प्रत्येक विस क्षेत्र में 3-3 उड़न दस्ता व एसएसटी टीम बनाया गया है. जिले में कुल 33 उड़न दस्ता, एसएसटी 33, सहायक व्यय प्रेक्षक 11, वीडियो सर्विलांस टीम 11, वीडियो व्यूइंग टीम 11, कॉल सेंटर एक बनाये गये है. 75 प्रतिशत वोटिंग का लक्ष्य पिछली बार वैशाली में 61.91 प्रतिशत वोटिंग हुई थी, जिसे इस बार 75 प्रतिशत से अधिक करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. इसके लिए स्कूल कॉलेज से लेकर सभी जगह प्रशासन जागरूकता अभियान चला रहा है. वैशाली लोकसभा (एक नजर ) – डेट ऑफ नोटिफिकेशन : 29 अप्रैल – नामांकन : 6 मई – स्क्रूटनी : 7 मई- नामांकन वापसी : 9 मई – मतदान : 25 मई- मतगणना : 4 जून – कुल वोटर : 15,13,429 – पुरुष वोटर : 8,00,496 – महिला वोटर : 7,12,877 – अन्य वोटर : 56 – कुल सेवा निर्वाचक : 2182 – कुल मतदान केंद्र : 1594 विधानसभा क्षेत्र : मीनापुर, कांटी, बरूराज, पारू, साहेबगंज व वैशाली जोर-शोर से चल रहा है चुनाव वैशाली लोकसभा चुनाव भले ही छठे चरण में है. लेकिन चुनाव प्रचार जोर-शोर से चल रहा है. फिलहाल दो पार्टी के प्रत्याशी मैदान में उतर गए हैं. एनडीए गठबंधन के लोजपा आर से वीणा देवी हैं. जो पिछले टर्म में वहां की सांसद थीं. वही महागठबंधन के राजद उम्मीदवार लालगंज के पूर्व विधायक विजय कुमार उर्फ मुन्ना शुक्ला हैं. वैशाली संसदीय सीट के इतिहास पर गौर करें तो यहां सबसे अधिक पांच बार राजद से डॉ रघुवंश प्रसाद सिंह चुने गये थे.
Advertisement
वैशाली लोकसभा के लिए 29 अप्रैल से नामांकन, 25 को वोटिंग
वैशाली लोकसभा के लिए 29 अप्रैल से नामांकन, 25 को वोटिंग
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement