प्रखंड के चांद पाड़ा पंचायत अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय धचना के नाइट गार्ड गंगा प्रसाद सिंह 52 का शव रविवार को मकई के खेत में मिला है. इसको लेकर क्षेत्र में काफी चर्चा का विषय है. घटना की सूचना मिलते ही बारसोई थानाध्यक्ष हरेंद्र कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे तथा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए कटिहार भेजा. थानाध्यक्ष ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला दुर्घटना का लग रहा है. उन्होंने कहा कि मृतक के शरीर में कहीं भी जख्म के निशान नहीं है. केवल नाक में खून लगा हुआ है. उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही असलियत का पता चलेगा. उन्होंने कहा कि मृतक के परिजनों के द्वारा अभी तक थाना में कोई भी आवेदन नहीं दिया गया है. फिर भी पुलिस मामले की जांच कर रही है. मृतक की पत्नी हृदय देवी ने रोते बिलखते हुए बताया कि उसके पति शनिवार की सुबह बलरामपुर गये थे और रविवार को मकई की खेत में शव मिलने का समाचार प्राप्त हुआ. मृतक के पुत्र शिव कुमार ने शंका व्यक्त करते हुए कहा कि उसके पिता को किसी ने मार कर मकई के खेत में फेंक दिया है. घटना को लेकर क्षेत्र में लोग दहशत में है तथा तरह-तरह की चर्चाएं भी कर रहे हैं.
बारसोई धचना स्कूल के नाइट गार्ड का मकई के खेत में मिला शव
पुलिस ने दुर्घटना की आशंका जतायी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement