भागलपुर रेलखंड के बौंसी रेल पुल के ब्रिटिशकालीन पुराने हो चुके गार्डर को रविवार को बदल दिया गया. पुराने गार्डर की जगह स्टील का नया गार्डर लगाया गया. पुराना गार्डर जो नीचे था, नये वाले को थोड़ा ऊंचा भी किया गया. गार्डर बदलने को लेकर शनिवार को ही रेलवे द्वारा सूचना जारी कर दी गयी थी. ब्लाॅक को लेकर इस रूट के कई गाड़ियों को रद्द, तो कई गाड़ियों के स्थान में परिवर्तन किया गया था. गार्डर लगभग 80 साल से भी पुराना था. गार्डर बदलने के कारण मिरजान रूट में सड़क मार्ग में भी ट्रैफिक को ब्लॉक किया गया था. गार्डर बदलने को लेकर पूरी तैयारी थी. बड़े-बड़े क्रेन से लेकर कई मशीन लाये गये थे. रेलवे के इंजीनियरों की पूरी टीम थी. इस रूट से कविगुरु एक्सप्रेस के जाने के बाद रेलवे ने गार्डर बदलने का काम शुरू किया. लगभग चार बजे तक गार्डर बदलने का काम हुआ. मिरजानहाट शीतला स्थान चौक और डिक्शन मोड़ छह घंटे से भी ज्यादा देर के लिए रूट बदल दिया गया था. पैदल आनेवाले लोगों के लिए भी इस रास्ते से जाने पर रोक थी. शाम को ट्रेन नंबर 03446 भागलपुर-हंसडीहा डेमू स्पेशल अपने निर्धारित समय शाम 7:35 से 11 मिनट की देरी से बौंसी पुल से गुजरी.
Bhagalapur News : बौंसी पुल के ब्रिटिशकालीन गार्डर को बदला गया
भागलपुर रेलखंड के बौंसी रेल पुल के ब्रिटिशकालीन पुराने हो चुके गार्डर को रविवार को बदल दिया गया. पुराने गार्डर की जगह स्टील का नया गार्डर लगाया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement