24.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पोठिया से फलका बाजार तक किया रोड शो

पूर्णिया लोकसभा के जदयू प्रत्याशी संतोष कुशवाहा के लिए मांगा समर्थन

दूसरे चरण मतदान को लेकर रविवार को सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूर्णिया लोकसभा के प्रत्याशी संतोष कुशवाहा के पक्ष में पोठिया मंडल चौक से फलका बाजार तक करीब 12 किलोमीटर तक लक्ष्य रथ बस से रोड शो किया. धर्मपुर स्कूल के मैदान नरहैया में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हेलीकॉप्टर करीब 3:18 बजे पर लेंड किया. सुरक्षा वाहन से मंडल चौक तक आये और यहां रथ बस पर 3:35 बज पर सवार हुए. यहां से फिर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का काफिला रोड शो में तब्दील हो गया. पोठिया बाजार और भंगहा चौक पर मुख्यमंत्री अपने प्रत्याशी संतोष कुशवाहा के साथ बस के ऊपरी भाग जाकर मतदाताओं से हाथ जोड़े और संतोष कुशवाहा के पक्ष में मत करने की अपील किया. इस दौरान सीएम के साथ प्रत्याशी संतोष कुशवाहा के अलावा मंत्री विजय चौधरी, विधायक लेसी सिंह, कविता पासवान, जिला परिषद अध्यक्ष रश्मि सिंह, एमएलसी अशोक अग्रवाल, जदयू नेता मनोज कुमार ऋषि आदि मौजद थे. भंगहा से रोड शो का काफिला तेजी से फलका के तरफ बढ़ते रहे. दुर्गा मंदिर पकड़िया और फलका बाजार, गोपालपट्टी चौक पर भारी संख्या लोग मुख्यमंत्री का इंतजार कर रहे थे. रथ बस से ही सीएम ने लोगों को से हाथ हिला व हाथ जोड़ कर आगे बढ़ते रहे. लोगों ने आशा किया था कि मुख्यमंत्री रथ के ऊपरी हिस्से से लोगों से रूबरू होंगे. लेकिन ऐसा हो न सका. जिस कारण घंटों इंतजार कर रहे लोग नाराज भी दिखे. लोगों का कहना था न कोई भाषण हुआ और न ही स्पष्ट रूप से रुबरु हुए यह कैसा रोड शो हुआ.

रोड शो में सुरक्षा के किये गये थे पुख्ता इंतजाम

मुख्यमंत्री के रोड शो के दौरान फलका से पोठिया तक चप्पे-चप्पे पर पुलिस बलों की तैनाती की गयी थी. सुरक्षा व्यवस्था ऐसी की परिंदे भी पर नहीं मार सके. मुख्यमंत्री के सुरक्षा व्यवस्था में डीएम और एसपी सहित कई विभाग के पदाधिकारी और सुरक्षा बल साथ-साथ चल रहे थे. इस दौरान एनडीए गठबंधन सभी नेता व कार्यकर्ता व समर्थक भी साथ-साथ चल रहे थे.

जगह-जगह बरसाये गये फूल

रोड शो के दौरान जगह-जगह जहां मुख्यमंत्री के रथ पर फूल बरसाये गये. युवा और युवती मोबाइल से मुख्यमंत्री के दूर से ही फ़ोटो खिंचने और वीडियो बनाने के लिए बेताब दिखे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें