दरभंगा. जिला निर्वाचन पदाधिकारी राजीव रौशन ने लोकसभा चुनाव पर आम मतदाता, निर्वाचन कार्य में कार्यरत कर्मियों व पदाधिकारियों के लिए दरभंगा मतदान केंद्र ऐप जारी किया है. डीएम ने बताया कि अब कोई भी व्यक्ति इस ऐप को प्ले-स्टोर से डाउनलोड कर विजुअल तरीके से मतदान केंद्र संख्या, नाम, पता, उपलब्ध सुविधाए आदि प्राप्त कर सकते हैं. इसके अलावा मतदान केंद्र रूट चार्ट, अक्षांशीय व देशांतरीय स्थिति, मतदान केंद्र की संपूर्ण मतदाता सूची, जिसमें मतदाताओं की संख्या, नाम, पता, फोटो, एपिक संख्या आदि देख सकते हैं. उन्होंने बताया कि इस ऐप के माध्यम से मतदान केंद्र से संबंधित बीएलओ का नाम व मोबाइल नंबर, पुलिस, अग्निशमन, एंबुलेंस, महिला हेल्पलाइन, चाइल्ड हेल्पलाइन, वोटर हेल्पलाइन, आपदा का संपर्क नंबर के अलावा डीएम, एसएसपी, संबंधित एसडीम, एसडीपीओ, संबंधित प्रखंड के बीडीओ, सीओ का संपर्क नंबर प्राप्त किया जा सकता है. इस एप में मतदान की तिथि व अवधि के बारे में भी जानकारी दी गयी है. जिला के सभी मतदाताओं के लिए यह दरभंगा मतदान केंद्र नामक एप वरदान साबित होगा. मालूम हो कि डीएम के मार्गदर्शन में एनआइसी निदेशक सह डीआइओ राजीव कुमार झा के टेक्निकल टीम के सहयोग से यह ऐप बनाया गया है. इस एप से घर बैठे या विदेश में रहने वाले कोई भी जिला के मतदाता निर्वाचन से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. इसे हैंडल करने की प्रक्रिया ऐप पर मौजूद है.
एक क्लिक पाएं मतदान केंद्र से संबंधित पूरी जानकारी
जिला निर्वाचन पदाधिकारी राजीव रौशन ने लोकसभा चुनाव पर आम मतदाता, निर्वाचन कार्य में कार्यरत कर्मियों व पदाधिकारियों के लिए दरभंगा मतदान केंद्र एप जारी किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement